• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Shreyas Iyer said attitude is something that I really keep high whenever I approach the field CSK vs PBKS
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 1 मई 2025 (11:56 IST)

एटीट्यूड सबसे ऊंची चीज, श्रेयस अय्यर ने खोला सफलता का राज, बताया बॉक्सेस टिक करने का महत्व

एटीट्यूड सबसे ऊंची चीज, श्रेयस अय्यर ने खोला सफलता का राज, बताया बॉक्सेस टिक करने का महत्व - Shreyas Iyer said attitude is something that I really keep high whenever I approach the field CSK vs PBKS
CSK vs PBKS IPL 2025 : पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पर चार विकेट की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उन्हें किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के बाद कप्तान अय्यर (72 रन) और प्रभसिमरन सिंह (54 रन) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को छह विकेट से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।
 
सीएसके की टीम लगातार पांचवीं हार के बाद इस सत्र में टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। 10 मैच में दो जीत से चार अंक लेकर सीएसके लगातार दूसरी बार प्लेऑफ से बाहर हो गई।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए अय्यर और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 72 रन की साझेदारी बनाकर पंजाब किंग्स को सीएसके के 191 रन के लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर किया।
 
अय्यर ने 41 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े जबकि प्रभसिमरन ने 36 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के जमाए।
 
इन दोनों के अलावा प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने 23-23 रन का योगदान दिया।

अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। हमें जिम्मेदारी लेने की जरूरत थी। यह भी देखना था कि अगला बल्लेबाज कौन है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैदान से बाहर प्रदर्शन की बात करूं तो मैं लुत्फ उठा रहा हूं, मैं सिर्फ गेंद के हिसाब से खेल रहा हूं। मुझे खुद पर भरोसा है और लगता है कि किसी भी लक्ष्य का पीछा करत सकता हूं। ’’ "जब भी मैं मैदान पर जाता हूं तो मेरा रवैया एक ऐसी चीज है जिसे मैं वास्तव में ऊंचा रखता हूं। इन सभी छोटे Boxes को टिक किया गया है।"
ये भी पढ़ें
क्या 14 साल के बच्चे से डर गए मुंबई के दिग्गज ट्रेंट बोल्ट? गेल और ABD का नाम लेकर कह डाली बड़ी बात