• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan cricket board appoints Mike Heson the new coach of the team
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 13 मई 2025 (19:06 IST)

RCB का पूर्व कोच बना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच

माइक हेसन पाकिस्तान के सीमित ओवरों के मुख्य कोच नियुक्त

RCB का पूर्व कोच बना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच - Pakistan cricket board appoints Mike Heson the new coach of the team
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की कोचिंग कर चुके न्यूजीलैंड के माइक हेसन को मंगलवार को पाकिस्तान की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के समाप्त होने के एक दिन बाद 26 मई को हेसन टीम के साथ जुड़ेंगे।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच के रूप सफलता हासिल करने वाले हेसन को पीसीबी के इस पद के लिए विज्ञापन देने के बाद प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इस साल चैंपियन्स ट्रॉफी में लचर प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा था।

चार विदेशी दावेदारों सहित कुल सात लोगों ने इस पद के लिए आवेदन सौंपे थे।हेसन अभी इस्लामाबाद यूनाईटेड के मुख्य कोच हैं जो पीएसएल की गत चैंपियन है। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में कोचिंग का भी अनुभव है।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि हेसन के पास काफी अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और वह प्रतिस्पर्धी टीमों के विकास में अपनी क्षमता को साबित कर चुके हैं।नकवी ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के सीमित ओवरों के क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्वक्षमता को लेकर उत्सुक हैं।’’

हेसन 2023 के बाद से पाकिस्तान टीम के साथ नियुक्त किए गए पांचवें विदेशी मुख्य कोच हैं। ग्रांट ब्रैडबर्न, मिकी आर्थर, साइमन हेलमेट, गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी भी टीम को कोचिंग दे चुके हैं।
ब्रैडबर्न, आर्थर, कर्स्टन और गिलेस्पी सभी ने अपने अनुबंध पूरे किए बिना इस्तीफा दे दिया जबकि हेलमेट को 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के केवल एक दौरे के लिए हाई परफोर्मेंस कोच नियुक्त किया गया था।

अन्य कोच ने पीसीबी के कामकाज और उसके साथ संबंधों से नाखुश होने के संकेत के साथ इस्तीफा दे दिया।
पीसीबी ने पुरुष टीम के साथ जुड़े सहायक स्टाफ को बार-बार बदला है जिसमें मुख्य कोच का प्रमुख पद भी शामिल है।

सकलेन मुश्ताक, मुहम्मद हफीज और आकिब जावेद ने भी राष्ट्रीय टीम के साथ टीम निदेशक या मुख्य कोच के रूप में काम किया है लेकिन उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली।पीसीबी ने आकिब को भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का नया निदेशक नियुक्त किया जिन्हें पहले राष्ट्रीय टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
टेस्ट करियर में विराट कोहली के उतार चढ़ाव पर एक नजर