शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lucknow accelartes to reach one eighty against Rajasthan
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (21:46 IST)

मारक्रम और बडोनी का अर्धशतक, सुपर जाइंट्स के पांच विकेट पर 180 रन

मारक्रम और बडोनी का अर्धशतक, सुपर जाइंट्स के पांच विकेट पर 180 रन - Lucknow accelartes to reach one eighty against Rajasthan
LSGvsRRएडेन मारक्रम और आयुष बडोनी के अर्धशतक से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 180 रन बनाए।

मारक्रम ने 45 गेंद में तीन छक्कों और पांच चौकों से 66 रन की पारी खेलने के अलावा आयुष बडोनी (50) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी भी की। बडोनी ने 34 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।

अब्दुल समद (नाबाद 30, 10 गेंद) ने पारी के अंतिम ओवर में संदीप शर्मा (51 रन पर एक विकेट) पर चार छक्कों से 27 रन जोड़कर टीम का स्कोर 180 रन तक पहुंचाया।रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए।

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मारक्रम ने जोफ्रा आर्चर (32 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में शिमरोन हेटमायर ने मिचेल मार्श (04) का शानदार कैच लपककर रॉयल्स को पहली सफलता दिलाई।

निकोलस पूरन (11) ने आर्चर पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला जब शुभम दुबे ने उनका कैच टपका दिया।पूरन हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और संदीप शर्मा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर उन्हें पगबाधा कर दिया।

सुपर जाइंट्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 46 रन बनाए।चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी का संकेत देने वाले कप्तान पंत एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ तीन रन बनाने के बाद वानिंदु हसरंगा गेंद पर ध्रुव जुरेल को आसान कैच दे बैठे जिससे सुपर जाइंट्स का स्कोर तीन विकेट पर 54 रन हो गया।
मारक्रम और आयुष बडोनी ने इसके बाद पारी को संभाला। बडोनी ने तुषार देशपांडे (26 रन पर एक विकेट) पर चौका मारा जबकि मारक्रम ने हसरंगा पर लगातार दो छक्के जड़े।

मारक्रम ने संदीप की गेंद पर तीन रन के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।मारक्रम ने महेश तीक्षणा पर छक्का और फिर एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

देशपांडे ने 13वें ओवर में सिर्फ छह रन दिए जबकि हसरंगा और तीक्षणा के अगले ओवरों में पांच-पांच रन बने जिससे सुपर जाइंट्स के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया।बडोनी ने हसरंगा पर छक्का जड़ा लेकिन मारक्रम बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर रियान पराग को कैच दे बैठे।

बडोनी ने देशपांडे पर चौके के साथ 33 गेंद में अपना पांचवां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर दुबे के हाथों लपके गए।समद ने अंतिम ओवर में संदीप पर चार छक्कों के साथ टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2025 डेब्यू पर जड़ा छक्का, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदो पर बनाए 34 रन