शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Yuzvendra Chahal is one of the greatest bowler of ipl says shreyas iyer rcb vs pbks
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (14:09 IST)

श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल को बताया IPL का GOAT खिलाड़ी, कहा हमेशा समर्थन करूंगा

श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल को बताया IPL का GOAT खिलाड़ी, कहा हमेशा समर्थन करूंगा - Yuzvendra Chahal is one of the greatest bowler of ipl says shreyas iyer rcb vs pbks
RCB vs PBKS IPL 2025 : पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने युजवेंद्र चहल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक करार देते हुए कहा कि उन्होंने इस लेग स्पिनर से निजी बातचीत में रन जाने की चिंता करने के बजाय विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। चहल मौजूदा आईपीएल में शुरू में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने अब अपनी लय हासिल कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के विकेट लेकर पंजाब की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई।
 
अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने निजी तौर पर चहल से बात की। मैंने उनसे कहा कि आप मैच विजेता हैं और आपको जितना संभव हो हमारे लिए विकेट हासिल करने हैं। आपको रक्षात्मक रवैया अपनाने की जरूरत नहीं है और आप वापसी करने की क्षमता रखते हो। हम एक लेग स्पिनर के तौर पर उनकी इसी बात के लिए प्रशंसा करते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘’वह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है, शायद आईपीएल में अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाज है। आपको हर समय उसका समर्थन करना होगा।’’

Shreyas Iyer


 
बारिश से प्रभावित यह मैच प्रति टीम 14 ओवर का कर दिया गया। आरसीबी की टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 95 रन बनाए। पंजाब ने 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। उसकी तरफ से नेहल वढेरा ने 19 गेंद पर 33 रन की मैच विजेता पारी खेली।
 
अय्यर ने कहा, ‘‘जैसा कि कहा जाता है कि विविधता जीवन में रंग भरती है। हमें भी यहां विभिन्न तरह के मैच का अनुभव मिलता है। यह बहुत बड़ी चुनौती होती है।’’
 
पंजाब किंग्स के कप्तान ने वढेरा (Nehal Wadhera) के आक्रामक रवैये की जमकर प्रशंसा की।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ निश्चित तौर पर आपको एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करे। नेहल का रवैया आज शानदार था। उम्मीद है कि आगे भी वह इसी फॉर्म को बरकरार रखेगा।’’
 
आरसीबी के कप्तान पाटीदार ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘विकेट शुरू में बल्लेबाजी के लिए बहुत अनुकूल नहीं था लेकिन हम एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके। साझेदारी निभाना महत्वपूर्ण था लेकिन हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। यह हमारे लिए बहुत बड़ा सबक है।’’ (भाषा)

ये भी पढ़ें
रणजी ट्रॉफी के सितारों की एक झलक के लिए तरसने वाले रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड