• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol-diesel prices
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2019 (11:02 IST)

लोकसभा चुनाव का मतदान पूर्ण होते ही महंगाई का झटका, बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

लोकसभा चुनाव का मतदान पूर्ण होते ही महंगाई का झटका, बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम - Petrol-diesel prices
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद सोमवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी हुई। रविवार को पुराने स्तर पर कायम पेट्रोल-डीजल के रेट में सोमवार को तेजी आई। पेट्रोल 9 पैसे से लेकर 10 पैसे तक महंगा हुआ, वहीं डीजल 15 पैसे से लेकर 16 पैसे तक महंगा हो गया। 
 
दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दाम 9 पैसे बढ़कर 71.12 रुपए रहे, वहीं डीजल 15 पैसे बढ़कर 66.11 रुपए के स्तर पर देखा गया। पिछले 8 दिन में पेट्रोल में करीब 2 रुपए की कटौती हुई थी।
 
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 71.12 रुपए, 76.71 रुपए, 73.17 रुपए और 73.79 रुपए के स्तर पर आ गए।   
 
डीजल के भाव में 15 से 16 पैसे की तेजी आई। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भाव क्रमश: 66.11 रुपए, 69.24 रुपए, 67.84 रुपए  और 69.85 रुपए के स्तर पर देखे गए।
 
तेल कंपनियां प्रतिदिन वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर घरेलू कीमतें तय करती हैं और पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है। नई दरें सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंपों पर लागू हो जाती हैं।
 
इसके लिए 15 दिन की औसत कीमत को आधार बनाया जाता है। इसके अतिरिक्त रुपए और डॉलर के विनिमय दर से भी तेल की कीमत प्रभावित होती हैं।
ये भी पढ़ें
ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त करने लिए योगी सरकार ने राज्यपाल से की सिफारिश