• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Kuldeep Yadav Slaps Rinku Singh, leave fans in shocked, video viral KKR vs DC
Last Modified: बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (11:54 IST)

कुलदीप यादव ने लाइव टीवी पर रिंकू सिंह को मारे दो थप्पड़, फैंस ने की बैन करने की मांग [VIRAL VIDEO]

कुलदीप यादव ने लाइव टीवी पर रिंकू सिंह को मारे दो थप्पड़, फैंस ने की बैन करने की मांग [VIRAL VIDEO] - Kuldeep Yadav Slaps Rinku Singh, leave fans in shocked, video viral KKR vs DC
Rinku Singh Kuldeep Yadav KKR vs DC : आईपीएल के मैचों में खिलाड़ियों के बीच हंसी ठिठोली, मस्ती मजाक अक्सर देखने को मिलता है जिसकी क्लिप्स भी फैंस को बड़ी पसंद आती है, जहां एक ही नेशनल टीम के प्लेयर्स एक दूसरे के खिलाफ आईपीएल में अलग अलग टीमों के लिए खेलते दिखाई देते हैं लेकिन कभी कभी हंसी मजाक खिलाड़ियों को भारी भी पड़ सकता है। अब मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच के मैच की ही क्लिप ले लीजिये जो इस वक्त हर जगह सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मैच में कोलकाता ने दिल्ली को उसके घर पर 14 रनों से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा।


मैच के बाद कोलकाता के रिंकू सिंह कुछ खिलाड़ियों और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव के साथ कुछ बातें करते नजर आ रहे थे, तब कुलदीप यादव ने अपनी पुरानी टीम के साथी खिलाड़ी रिंकू को एक थप्पड़ मारा, जिस से वे पहले हैरान हुए और फिर असमंजस में पड़ गए, कुछ सेकंड बात करने के बाद कुलदीप ने वापस रिंकू को थप्पड़ मारा और इस बार वे थोड़े गुस्से में नजर आए। यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस दो हिस्सों में बंट गए, किसी ने कहा कि यह दोनों के बीच मस्ती या बेंटर होगा, Bromance होगा तो कुछ ने कहा कि भले ही यह मस्ती मजाक हो, ऑन फील्ड कुलदीप को ऐसा करना शोभा नहीं देता और कई ने तो BCCI से उन्हें कुछ मैचों के लिए बैन करने की मांग तक कर ली।  



रिंकू सिंह इस IPL फॉर्म में नजर नहीं आए हैं लेकिन अरुण जैटली स्टेडियम में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अच्छी पारी खेली। विपराज निगम की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 गेंदों में 36 रन बनाए। 
 
ये भी पढ़ें
नोवाक जोकोविच इटालियन ओपन से हटे