शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Josh Hazlewood Bowling against Rajasthan Royals in Royal Challengers Bengaluru Match
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (13:16 IST)

चिन्नास्वामी में मिली पहली जीत का पूरा श्रेय RCB कप्तान पाटीदार ने गेंदबाजों को दिया

चिन्नास्वामी में मिली पहली जीत का पूरा श्रेय RCB कप्तान पाटीदार ने गेंदबाजों को दिया - Josh Hazlewood Bowling against Rajasthan Royals in Royal Challengers Bengaluru Match
RCB vs RR IPL 2025 :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के कप्तान रजत पाटीदार ने गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर मिली 11 रन की जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। आरसीबी ने जोश हेजलवुड (33 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वापसी करते हुए इस सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद चखा।

इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से टीम ने पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। पर हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन ही बना सकी।


 
मैच के बाद पाटीदार ने कहा, ‘‘यह जीत हमारे लिए बहुत जरूरी थी। पिच वैसी नहीं थी जिसकी उम्मीद की थी। पर जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने 10वें ओवर के बाद जिस तरह से गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ थी। उन्होंने जो जज्बा दिखाया, वो शानदार था। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शुरू में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें लग रहा था कि मामला करीबी होगा लेकिन हम विकेट की कोशिश में थे और गेंदबाजों ने विकेट दिलाकर वापसी कराई। ’’  (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
बाजी पलटने वाले जोश हेजलवुड के पास है यह खास मंत्र, राजस्थान के खिलाफ रचा इतिहास