शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. RCB Captain Rajat Patidar said Chinnaswamy wicket is tricky but this is not an excuse, we will adapt ourselves
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (13:20 IST)

क्या RCB आज खुश कर पाएगी चिन्नास्वामी में अपने फैंस को? पाटीदार ने बताया क्यों यहां आखिरी मैचों में मिली हार

कप्तान रजत ने कहा चिन्नास्वामी की विकेट पेचीदा लेकिन यह बहाना नहीं है, हम खुद को ढाल लेंगे

क्या RCB आज खुश कर पाएगी चिन्नास्वामी में अपने फैंस को? पाटीदार ने बताया क्यों यहां आखिरी मैचों में मिली हार - RCB Captain Rajat Patidar said Chinnaswamy wicket is tricky but this is not an excuse, we will adapt ourselves
RCB vs RR IPL 2025 : कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के खराब प्रदर्शन का ठीकरा पेचीदा पिच पर नहीं फोड़ा जा सकता और उनकी टीम को इसके अनुकूल जल्दी ही ढलना होगा। आरसीबी ने इस आईपीएल सत्र में अपने मैदान पर तीनों मैच गंवाए हैं लेकिन दूसरे मैदानों पर जीत दर्ज करके अंकतालिका (IPL Points Table) में मजबूत स्थिति में है।
 
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच से पहले पाटीदार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ क्यूरेटर अपना काम बखूबी कर रहे हैं। लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपको हर तरह के हालात के अनुकूल खुद को ढालना होता है।’’

 
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है। इस बार यहां विकेट पेचीदा और Unexpected है लेकिन यह कोई बहाना नहीं है । हम जल्दी से जल्दी खुद को ढाल लेंगे।’’
 
उन्होंने स्वीकार किया कि यहां बल्लेबाजों को अपने शॉट्स को लेकर एहतियात बरतनी होगी।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ शॉट्स का चयन यहां काफी अहम है क्योंकि पिचों पर असमान उछाल है। इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है।’’  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने कहा बोर्ड ने मुझे टी20 विश्व कप 2024 के बाद नजरअंदाज कर दिया है