ईरान-अमेरिका के बीच रोम में होगी दूसरे दौर की परमाणु वार्ता
Iran-US nuclear talks : ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बुधवार को पुष्टि की कि ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले इस बात पर भ्रम था कि वार्ता कहां होगी। सरकारी टीवी चैनल की खबर में कहा गया है कि वार्ता की मध्यस्थता ओमान द्वारा की जाएगी। पिछले सप्ताहांत ओमान की राजधानी मस्कट में पहले दौर की वार्ता हुई थी।
सोमवार को कई अधिकारियों ने कहा कि वार्ता रोम में होगी। हालांकि मंगलवार की सुबह ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ओमान में वार्ता आयोजित होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour