शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Second round of nuclear talks between Iran and America will be held in Rome
Last Modified: दुबई , बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (22:52 IST)

ईरान-अमेरिका के बीच रोम में होगी दूसरे दौर की परमाणु वार्ता

America_Iran
Iran-US nuclear talks : ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बुधवार को पुष्टि की कि ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले इस बात पर भ्रम था कि वार्ता कहां होगी। सरकारी टीवी चैनल की खबर में कहा गया है कि वार्ता की मध्यस्थता ओमान द्वारा की जाएगी। पिछले सप्ताहांत ओमान की राजधानी मस्कट में पहले दौर की वार्ता हुई थी।
सोमवार को कई अधिकारियों ने कहा कि वार्ता रोम में होगी। हालांकि मंगलवार की सुबह ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ओमान में वार्ता आयोजित होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मुर्शिदाबाद हिंसा केस में NCW ने लिया एक्‍शन, महिलाओं से छेड़छाड़ मामलों की होगी जांच