बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Friedrich Merz will be the new Chancellor of Germany
Last Updated :बर्लिन , बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (15:09 IST)

मेर्ज होंगे जर्मनी के चांसलर, मध्य और वामपंथी पार्टी ने जर्मन गठबंधन समझौते को दी मंजूरी

मतदान के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। इस मतदान से फ्रेडरिक मेर्ज को जर्मनी का नया चांसलर चुनने का रास्ता साफ हो गया है। मेर्ज के यूनियन ब्लॉक ने पहले ही इस समझौते को मंजूरी दे दी थी

Friedrich Merz
Friedrich Merz will be the new Chancellor of Germany:  जर्मनी के मध्य-वामपंथी दल सोशल डेमोक्रेट्स (Social Democrats ) ने गठबंधन समझौते को मंजूरी देने के पक्ष में मतदान किया है। मतदान के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए। इस मतदान से फ्रेडरिक मेर्ज (Friedrich Merz) को जर्मनी का नया चांसलर (new Chancellor) चुनने का रास्ता साफ हो गया है। मेर्ज के यूनियन ब्लॉक ने पहले ही इस समझौते को मंजूरी दे दी थी।ALSO READ: Germany Election 2025: जर्मनी के नए चांसलर होंगे फ्रेडरिक मर्ज, ओलाफ स्कोल्ज हारे
 
संसद 6 मई को मेर्ज के चुनाव के लिए बैठक करेगी जिन्हें द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी के 10वें चांसलर के रूप में चुने जाने और ओलाफ शोल्ज़ का स्थान लेने के लिए निचले सदन के सभी सदस्यों के बहुमत की आवश्यकता होगी। गठबंधन का उद्देश्य आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, रक्षा खर्च में वृद्धि करना, प्रवासन के प्रति कठोर दृष्टिकोण अपनाना और लंबे समय से उपेक्षित आधुनिकीकरण को गति देना है।(भाषा)ALSO READ: बीमार अर्थव्यवस्था को पटरी पर कैसे लाएगा जर्मनी?
 
Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: भारत पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पीएम मोदी का रूस दौरा रद्द