• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 4700 North Korean soldiers killed fighting for Russia
Last Updated :सियोल , बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (15:37 IST)

द. कोरिया ने किया दावा, रूस के लिए लड़ते 4700 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए या घायल हुए

द. कोरिया ने किया दावा, रूस के लिए लड़ते 4700 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए या घायल हुए - 4700 North Korean soldiers killed fighting for Russia
Russia Ukraine Conflict : दक्षिण कोरिया (South Korea) की खुफिया एजेंसी ने बुधवार को सांसदों को बताया कि अनुमान है कि रूस के साथ मिलकर यूक्रेनी सेना (Ukrainian forces) के खिलाफ लड़ते हुए उत्तर कोरिया (North Korean) के 4,700 सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं।

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी के इस आकलन से 2 दिन पहले उत्तर कोरिया ने पहली बार पुष्टि की थी कि उसने रूस को कुर्स्क क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर फिर से कब्जा करने में मदद करने के लिए अपने लड़ाकू सैनिकों को भेजा था जिस पर पिछले साल अचानक यूक्रेन के घुसपैठ के कारण रूस का नियंत्रण खत्म हो गया था।ALSO READ: विजय दिवस के अवसर पर रूस ने की 8 से 10 मई को यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा
 
उत्तर कोरिया के 600 सैनिक मारे गए और 4,700 सैनिक हताहत हुए : बैठक में भाग लेने वाले सांसदों में से एक ली सेओंग क्वेउन के अनुसार दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने बंद कमरे में संसदीय समिति की बैठक में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के मोर्चे पर उत्तर कोरिया के 600 सैनिक मारे गए और 4,700 सैनिक हताहत हुए हैं। ली ने संवाददाताओं को बताया कि एनआईएस ने कहा कि जनवरी और मार्च के बीच घायल 2,000 उत्तर कोरियाई सैनिकों को हवाई मार्ग से या ट्रेन से उत्तर कोरिया वापस भेजा गया।
 
उन्होंने एनआईएस का हवाला देते हुए कहा कि युद्ध में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों का अंतिम संस्कार रूस में किया गया था, उसके बाद उनके अवशेष वापस घर भेजे गए। एनआईएस ने कहा कि जनवरी में लगभग 300 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए थे और अन्य 2,700 घायल हुए थे। दक्षिण कोरियाई सेना ने पिछले महीने अनुमानित हताहतों की संख्या बढ़ाकर 4,000 कर दी थी।ALSO READ: यूक्रेन संकट के हल के लिए रूस और अमेरिका में नहीं बन सकी सहमति
 
उत्तर कोरिया ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसके नेता किम जोंग उन ने रूसी सशस्त्र बलों के सहयोग से यूक्रेनी नव-नाजी कब्जेदारों को खत्म करने और कुर्स्क क्षेत्र को आजाद कराने के लिए सैनिकों को भेजने का फैसला किया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बाद में उत्तर कोरिया को धन्यवाद देते हुए एक बयान जारी किया और उत्तर कोरियाई सैनिकों के बलिदान को नहीं भूलने का वादा किया।(भाषा)
 
Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रामजी लाल सुमन ने राष्ट्रपति से लगाई सुरक्षा की गुहार, यूपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप