सागरिका घाटगे और जहीर खान के घर गूंजी किलकारी, बेटे का रखा यह नाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान ने फैंस संग एक गुड न्यूज शेयर की है। कपल ने एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम की अनाउंसमेंट भी की है।
पहली तस्वीर में जहीर ने अपने बच्चे को गोद में उठाया हुआ है सागरिका उनके पीछे खड़ी नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में कपल अपने नन्हे से बच्चे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।' फैंस और सेलेब्स कमेंट करके कपल को बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि जहीर खान और सागरिका घाटगे साल 2017 में शादी रचाई थी। दोनों की मुलाकात कुछ दोस्तों के जरिए एक पार्टी में हुई थी। इसके बाद जहीर और सागरिका ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को हमेशा प्राइवेट रखा।