शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. The Paradise is a powerful story set in the backdrop of 80s Secunderabad says Srikanth Odela
Last Modified: शनिवार, 8 मार्च 2025 (17:10 IST)

80 के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित दमदार कहानी है द पैराडाइज : श्रीकांत ओडेला

80 के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित दमदार कहानी है द पैराडाइज : श्रीकांत ओडेला - The Paradise is a powerful story set in the backdrop of 80s Secunderabad says Srikanth Odela
श्रीकांत ओडेला का कहना है कि उनकी फिल्म ‘द पैराडाइज’ अस्सी के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दमदार कहानी है, जो समाज में फैले भेदभाव को गहराई से उजागर करती है।
 
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक श्रीकांत ओडेला की अगली फिल्म ‘द पैराडाइज’ को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। हाल ही में मेकर्स ने नेचुरल स्टार नानी का पहला लुक रिलीज़ किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। 
 
इसी बीच श्रीकांत ओडेला ने फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि 'द पैराडाइज' अस्सी के दशक के सिकंदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दमदार कहानी है, जो समाज में फैले भेदभाव को गहराई से उजागर करती है।
 
श्रीकांत ने कहा, द पैराडाइज सरकारी सिस्टम, शोषण और अत्याचार की कड़वी सच्चाई को बिना किसी लाग-लपेट के सामने लाएगी,कुछ ऐसा,जो भारतीय सिनेमा में कम ही देखने को मिलता है।इस बार हम समाज की सच्चाइयों को धुंधला करने या छिपाने वाले नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा, एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरी कोशिश है कि इसे सबसे असली रूप में दिखाऊं। द पैराडाइज उन फिल्मों में से होगी जो बिना किसी झिझक अपनी बात रखेगी। यह पूरी तरह ओरिजिनल, सच्चाई से भरी हुई और दमदार होगी, जिसमें इतनी ताकत होगी कि दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी बात पहुंचा सके।
 
श्रीकांत ओडेला ने कहा, यदि मेरी एक हजार कोशिशों से दुनिया के किसी कोने में बैठा एक भी इंसान मेरी फिल्म देखे, तो मैं वो सारी कोशिशें करने को तैयार हूं, क्योंकि मेरी द पैराडाइज एक ग्लोबल ऑडियंस के लायक है।
 
फिल्म 'द पैराडाइज' आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, अंग्रेजी, स्पेनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होने वाली है। कन्नड़, मलयालम और बंगाली वर्जन की पहली झलक भी जल्द रिलीज़ होगी। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
आमिर खान को था लगान की सफलता पर संदेह, जावेद अख्तर ने कहा था एक दिन भी नहीं चलेगी