शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hema Malini was scared to sign the film Naseeb shared the story in Indian Idol 15
Last Modified: शनिवार, 8 मार्च 2025 (13:17 IST)

फिल्म नसीब साइन करने से डर गई थी हेमा मालिनी, इंडियन आइडल 15 में साझा किया किस्सा

फिल्म नसीब साइन करने से डर गई थी हेमा मालिनी, इंडियन आइडल 15 में साझा किया किस्सा - Hema Malini was scared to sign the film Naseeb shared the story in Indian Idol 15
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' इस बार होली के रंगों से सराबोर एक खास एपिसोड लेकर आ रहा है। इस विशेष एपिसोड में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी स्पेशल जज के रूप में नजर आएंगी। उनके साथ इस रंगीन उत्सव में जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह भी शामिल होंगे, जबकि अभिजीत सावंत और मियांग चांग शो को होस्ट करेंगे। 
 
शो की खास कंटेस्टेंट रितिका, जिन्हें प्यार से 'आइडल की बसंती' कहा जाता है, मशहूर गाने 'मेरे नसीब में' की शानदार प्रस्तुति देंगी। उनके एक्सप्रेशन्स और गायकी से प्रभावित होकर श्रेया घोषाल कहती हैं, मैं इसे ड्रामा क्वीन कहती हूं क्योंकि यह गाने के भाव को बेहद खूबसूरती से पकड़ती है। इस परफॉर्मेंस के बाद बादशाह ने हेमा मालिनी से सुपरहिट फिल्म 'नसीब' में काम करने के अनुभव के बारे में पूछा।
 
हेमा मालिनी ने मल्टी-स्टार कास्ट वाली फिल्म नसीब में शामिल होने को लेकर अपनी शुरुआती झिझक का खुलासा किया। उन्होंने कहा, जब मुझे मल्टी-स्टार कास्ट फिल्म में रोल ऑफर किया गया तो मैं डर गई थी। लेकिन इसके बाद कोई दिक्कत नहीं हुई। 
 
उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य एक साल के भीतर फिल्म को पूरा करना था, लेकिन सभी कलाकार व्यस्त थे। अमित जी, ऋषि कपूर, रीना रॉय, अमजद अली खान जी, शत्रुघ्न सिन्हा, यहां तक कि सहायक कलाकार भी व्यस्त थे। उन दृश्यों को शूट करना बहुत मुश्किल था जहां सभी एक साथ थे क्योंकि हम सभी की एक ही समय में कई फिल्मों की शूटिंग चल रही थी। हमें यात्रा करनी थी, लेकिन निर्माता और टीम की बदौलत हम बहुत अच्छे से कामयाब रहे और मुझे लगता है कि यह फिल्म एक साल में पूरी हो गई।
ये भी पढ़ें
18 साल की उम्र में रीवा अरोड़ा बनीं डॉक्टर, हासिल की PHD की डिग्री