• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. surbhi chandna slams ullu app ajaz khan controversy
Last Updated : सोमवार, 5 मई 2025 (11:25 IST)

उल्लू के कंटेंट से दूर भागीं सुरभि चंदना, एजाज़ खान के कामसूत्र वाला शो है इसकी वजह

उल्लू के कंटेंट से दूर भागीं सुरभि चंदना, एजाज़ खान के कामसूत्र वाला शो है इसकी वजह - surbhi chandna slams ullu app ajaz khan controversy
टीवी की मशहूर अदाकारा सुरभि चांदना, जिन्हें ‘इश्कबाज़’ में अनिका के रोल के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में डिजिटल प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप को लेकर अपनी बेबाक राय रखी। एक पॉडकास्ट के दौरान सुरभि ने कहा, "ये वो जॉनर नहीं है जिसे मैं करना पसंद करूंगी... न ही वो प्लेटफॉर्म। उस ऐप पर जो शोज़ बनते हैं, उनसे मेरा मेल नहीं बैठता। ये हाइजीन की बात नहीं है, बल्कि कंटेंट से जुड़ा मामला है। मैं बस उससे जुड़ाव महसूस नहीं करती।”
 
सुरभि का यह बयान उस वक्त आया है जब उल्लू ऐप का एक शो 'हाउस अरेस्ट' विवादों में घिरा हुआ है।
 
'हाउस अरेस्ट' शो पर विवाद, एजाज़ खान के सीन ने सोशल मीडिया पर मचाया तूफान
 
अभिनेता एजाज़ खान अपने रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एजाज़ कंटेस्टेंट्स को कामसूत्र की सेक्स पोजीशन्स को एक्ट करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर उबाल ला दिया है और कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने इस पर नाराज़गी जताई है।
 
महिला आयोग का एक्शन, FIR के बाद शो हुआ डिलीट
 
इस विवाद के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एजाज़ खान और उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल को समन भेजा है। मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रवरिया की शिकायत पर अजाज़ खान, शो के प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और उल्लू ऐप के अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
 
पुलिस और आयोग की सख्ती के बाद उल्लू ऐप से 'हाउस अरेस्ट' शो को हटा दिया गया है और अब यह स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें
अबीर गुलाल पर बैन से बौखलाए प्रकाश राज, बोले सरकार डराकर चुप कराना चाहती है