• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raid 2 box office record ajay devgn 4-days collection
Last Updated : सोमवार, 5 मई 2025 (12:40 IST)

अजय देवगन की रेड 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, बिना एक्शन और गानों के भी दर्शकों को किया आकर्षित

Raid 2 box office report
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म रेड 2 (Raid 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। गुरुवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने महज चार दिनों में 73.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। गुरुवार से लेकर रविवार तक का कलेक्शन कुछ इस तरह रहा:
  • गुरुवार: 19.71 करोड़ रुपये 
  • शुक्रवार: 13.05 करोड़ रुपये 
  • शनिवार: 18.55 करोड़ रुपये 
  • रविवार: 22.52 करोड़ रुपये 
संडे का कलेक्शन इस फिल्म का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल-डे आंकड़ा रहा।
 
पहले पार्ट से तेज रफ्तार
गौर करने वाली बात ये है कि जहां 2018 में आई पहली ‘Raid’ ने अपने पहले हफ्ते में कुल 63.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं Raid 2 ने ये आंकड़ा सिर्फ 4 दिनों में पार कर लिया है।
 
बिना मसाला, बिना एक्शन, बिना म्यूजिक, फिर भी हिट
अजय देवगन की यह फिल्म न तो हाई ऑक्टेन एक्शन से भरी है, न कोई बड़ा म्यूजिक एलिमेंट है और न ही मसालेदार डायलॉग्स। इसके बावजूद दर्शकों ने इसे खुलकर अपनाया है। मल्टीप्लेक्स हो या सिंगल स्क्रीन थिएटर, सभी जगह दर्शकों की अच्छी भीड़ देखी गई।
 
अब नजरें सोमवार पर
एक्सटेंडेड वीकेंड की सफलता के बाद अब सबकी नजरें सोमवार के कलेक्शन पर टिकी हैं। अगर फिल्म की पकड़ बनी रहती है, तो यह हफ्ते भर में 100 करोड़ रुपये क्लब की तरफ बढ़ सकती है।