शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nitanshi goel stopped ramp walk and touch hema malini feet video goes viral
Last Modified: शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (12:56 IST)

रैंप वॉक रोक नितांशी गोयल ने छुए हेमा मालिनी के पैर, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

रैंप वॉक रोक नितांशी गोयल ने छुए हेमा मालिनी के पैर, फैंस कर रहे जमकर तारीफ - nitanshi goel stopped ramp walk and touch hema malini feet video goes viral
फिल्म 'लापता लेडीज' से जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। नितांशी ने रैंप वॉक के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। नितांशी हाल ही में मुंबई के एक फैशन शो में रैंप वॉक करने पहुंची थीं। 
 
इस दौरान जब नितांशी को जब दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी दिखीं तो उन्होंने रैंप वॉक रोककर उनके पैर छुए। नितांशी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हेमा मालिनी ने नितांशी को आशीर्वाद भी दिया। 
 
वीडियो में हेमा मालिनी पहली लाइन में लाल साड़ी पहने बैठे नजर आ रही हैं। नितांशी हेमा के पास जाती हैं उनेक पैर छुकर आशीर्वाद लेती हैं। इसके बाद नितांशी थोड़ी दूर बैठी सुष्मिता सेन को भी गले लगाती हैं। 
 
बता दें कि साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' में फुल का किरदार निभाकर नितांशी गोयल ने फैंस का दिल जीत लिया था। इस फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया था।