शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suniel shetty first look out from kesari veer legends of sonnath movie release on 16 may
Last Modified: शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (14:57 IST)

केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ से सुनील शेट्टी का खूंखार लुक आया सामने, निभा रहे निडर योद्धा वेगड़ा जी का किरदार

केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ से सुनील शेट्टी का खूंखार लुक आया सामने, निभा रहे निडर योद्धा वेगड़ा जी का किरदार - suniel shetty first look out from kesari veer legends of sonnath movie release on 16 may
सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित पीरियड फिल्मों में से एक है। फिल्म को प्रिंस थीमान निर्देशित कर रहे हैं। जैसे-जैसे इस भव्य फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ रहा है। 
 
इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का एक दमदार नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें सुनील शेट्टी को निडर योद्धा वेगड़ा जी के रूप में दिखाया गया है। खून से सनी कुल्हाड़ी और एक रफ वॉरियर लुक में, सुनील का गहन एक्सप्रेशन जबरदस्त प्रभाव छोड़ता है। 
 
यह दृश्य एक ऊर्जावान युद्धभूमि को दर्शाता है, जहाँ योद्धा मैदान में फैले हुए हैं और पीछे गुजरात का प्रतिष्ठित सोमनाथ मंदिर नजर आ रहा है। पोस्टर में सुनील शेट्टी का खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है। 
 
पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'वेगड़ा जी, एक महान योद्धा और शक्तिशाली सोमनाथ की लड़ाई के एक निडर योद्धा हरहर महादेव, 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में दुनिया भर में रिलीज हो रही है। 
 
सुनील शेट्टी की परतदार और तीव्र भूमिका को एक शक्तिशाली बैकग्राउंड स्कोर और भी ऊंचाइयों पर ले जाता है, जो पवित्र मंदिर की रक्षा के लिए एक महायुद्ध का मंच तैयार करता है। जहां वे अपराजेय योद्धा वेगड़ा जी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं सूरज पंचोली एक अनसुने नायक और युवा राजपूत राजकुमार वीर हमीरजी गोहिल के किरदार में नजर आएंगे। 
 
विवेक ओबेरॉय खलनायक जफ़र की भूमिका में दिखेंगे, जबकि डेब्यू कर रहीं आकांक्षा शर्मा, सूरज के किरदार के साथ एक रोमांटिक ट्रैक के ज़रिए कहानी में भावनात्मक रंग भरेंगी। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा के नेतृत्व में सजी इस दमदार स्टारकास्ट वाली फिल्म केसरी वीर का निर्माण कानू चौहान ने चौहान स्टूडियोज के बैनर तले किया है। 
ये भी पढ़ें
दिल दोस्ती डिलेमा की रिलीज को एक साल पूरा, अनुष्का सेन ने अस्मारा के किरदार को बनाया यादगार