शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 18 and khatron ke khiladi in trouble banijay asia backs out
Last Modified: गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (12:15 IST)

बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन पर मंडराए संकट के बादल, प्रोड्यूसर ने छोड़ा साथ

बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन पर मंडराए संकट के बादल, प्रोड्यूसर ने छोड़ा साथ - bigg boss 18 and khatron ke khiladi in trouble banijay asia backs out
सलमान खान के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' और रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के अपमिंग सीजन पर तलवार लटक गई है। इन शोज के प्रोडक्शन हाउस बनियज एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) ने बतौर प्रोड्यूसर कलर्स चैनल का साथ छोड़ दिया है।
 
बनियज एशिया के बाहर होने के बाद दोनों रियलिटी शोज के अपकमिंग सीजन की सारी तैयारियां अधर में लटक गई है। बताया जा रहा है कि इस साल ये दोनों शो नहीं आएंगे। हालांकि यह भी कह जा रहा है कि दोनों शो अपने तय वकत से काफी देरी से आएंगे। 
 
खबरों के अनुसार, बनिजय एशिया के आंतरिक विवादों के कारण एंडेमोल ने चैनल संग अपना एसोसिशन तोड़ दिया। यह विवाद बीते महीने शुरू हुआ था। इसके बाद बनिजय एशिया ने इन शोज से हटने का फैसला किया। इस बार 'बिग बॉस' 19वां और ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ का 15वां सीज़न आना है। 
 
वहीं इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के अपकमिंग सीजन कैंसल नहीं होंगे, बल्कि इन्हें पोस्टपोन किया जाएगा। कलर्स चैनल नए प्रोड्यूसर्स की तलाश में हैं। इन शोज के लिए सेलेब्रिटीज को भी लगातार एप्रोच किया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
दर्शकों को एक बार फिर डराने आ रहे विक्रम भट्ट, इस दिन रिलीज होगी हॉन्टेड 3डी : घोस्ट्स ऑफ द पास्ट