एक्शन पैक्ड फैन्टेसी ड्रामा फिल्म 45 का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
साउथ सिनेमा के पैन इंडिया रिलीज के इस सुनहरे दौर में कन्नड फिल्मों के दिग्गज कलाकार डॉ. शिव राजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी जैसे कलाकारों से सजी बहुप्रतीक्षित कन्नड़ भाषा की एक्शन पैक्ड फैन्टेसी ड्रामा फिल्म '45 का जबरदस्त टीज़र मुंबई के पीवीआर सिनेमा में लॉन्च किया गया।
देश के चार सबसे बड़े शहरों में प्रमोशन के लिए पैन इंडिया टूर की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। फिल्म देखने के लिए यह टीजर दर्शकों को दावत दे रहा है। प्रसिद्ध संगीतकार अर्जुन जन्या ने साउथ के बड़े सितारों को एक साथ लाने का प्रयोग किया है जिनकी बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है।
सूरज प्रोडक्शंस द्वारा बनी फिल्म को 15 अगस्त, 2025 को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ हिंदी में भी भव्य स्तर पर रिलीज किया जाएगा। टीजर का एक संवाद अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है 'इंसान को उसके मरने के बाद दिखाने वाला प्यार उसके जीते जी दिखाओ।'
धमाकेदार कन्नड एक्शन ड्रामा फिल्म 45 एक रहस्यमयी नंबर पर आधारित है जिसमें दर्शक शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी जैसे तीन दमदार कलाकारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। इस कहानी में जब नंबर '45' उनके जीवन में आता है, तो कुछ भी पहले जैसा नहीं रहता सब कुछ बदल जाता है। संगीत के महारथी अर्जुन जन्या द्वारा निर्देशित यह शानदार फिल्म एक्शन, ईमोशन और गहरी संवेदनाओं का अद्भुत संगम है।
मल्टी स्टारर फिल्म के लिए एक स्टैन्डर्ड सेट करने वाली फिल्म 45 के अनोखे प्रोमोशनल प्लान के अंतर्गत निर्माताओं ने 15 और 16 अप्रैल, 2025 को शानदार फोर-स्टेट टीज़र लॉन्च टूर की शुरुआत मुंबई में हिन्दी टीज़र के भव्य शो से की गई। सिर्फ 2 दिनों में चार राज्यों में फिल्म के टीज़र को बड़े स्तर पर प्रमोट किया जाएगा। मुंबई के बाद हैदराबाद में जश्न मनाया जाएगा। इसके बाद फिल्म की टीम चेन्नई जाएगी और फिर अंत में केरल के कोच्चि के पीवीआर फोरम में एक शानदार कार्यक्रम के साथ समापन होगा।
फिल्म के दिग्गज कलाकार डॉ. शिवराजकुमार ने कहा, बहुत ही रोमांचक सिनेमा है 45. जब मैंने इस की स्टोरी पढ़ी थी तभी मुझे लगा था यह एक असाधारण फिल्म होगी और मैंने तुरंत इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी। टीज़र लॉन्च दरअसल हमारे फैंस के साथ अपने एक्साइटमेंट को शेयर करने का पहला कदम है. इस फिल्म के साथ हम सभी की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।