शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mahesh Bhatt Anand Pandit Vikram Bhatt Reunite for Haunted 3D: Ghosts of the Past film release on 26 september
Last Modified: गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (12:39 IST)

दर्शकों को एक बार फिर डराने आ रहे विक्रम भट्ट, इस दिन रिलीज होगी हॉन्टेड 3डी : घोस्ट्स ऑफ द पास्ट

दर्शकों को एक बार फिर डराने आ रहे विक्रम भट्ट, इस दिन रिलीज होगी हॉन्टेड 3डी : घोस्ट्स ऑफ द पास्ट - Mahesh Bhatt Anand Pandit Vikram Bhatt Reunite for Haunted 3D: Ghosts of the Past film release on 26 september
हॉरर फिल्मों के लिए फेमस निर्देशक विक्रम भट्ट एक बार फिर दर्शकों को डराने के लिए तैयार है। ‍विक्रम भट्ट साल 2011 में रिलीज हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड 3डी' की सफलता के बाद 'हॉन्टेड 3डी : घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा के साथ ही इसकी रिलीज डेट और स्टारकास्ट से पर्दा उठा दिया है। 
 
लगभग 14 साल के बाद यह फिल्म अपने सीक्वल के साथ वापस सिनेमाघरों में लौट रही है। 'हॉन्टेड 3डी : घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' के लिए विक्रम भट्ट ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट, आनंद पंडित के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ही करेंगे। 
 
आनंद पंडित ने फिल्म हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट का एक मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट की सफलता के बाद महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के साथ फिर से जुड़कर रोमांचित हूं, हमारी अगली रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी 'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' में महाअक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे मुख्य भूमिका में हैं।
 
आनंद पंडित ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताते हुए लिखा है, विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और महेश भट्ट द्वारा प्रस्तुत, आनंद पंडित, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट द्वारा निर्मित, रूपा पंडित और राहुल वी. दुबे द्वारा सह-निर्मित होगी। 26 सितंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पहले कभी न देखी गई डरावनी फिल्म देखें।
 
ये भी पढ़ें
लाइव परफॉर्मेंस के दौरान श्रेया घोषाल ने किया लता मंगेशकर को याद, दी सुरों से भरी श्रद्धांजलि