• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anu Aggarwal claim that he drank his own urine says It is considered amrit
Last Updated : शुक्रवार, 2 मई 2025 (11:33 IST)

परेश रावल की तरह आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी पीया है यूरिन, बताए इसके फायदे

परेश रावल की तरह आशिकी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने भी पीया है यूरिन, बताए इसके फायदे - Anu Aggarwal claim that he drank his own urine says It is considered amrit
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने वीरू देवगन की सलाह पर अपने घुटने की चोट से उबरने के लिए यूरिन पिया था। एक्टर के बताया था कि 15 दिनों तक अपना यूरिन पीने के बाद उन्हें इसका चमत्कारिक लाभ देखने को मिला था। 
 
वहीं अब 'आशिकी' एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने परेश रावल के खुलासे पर रिएक्ट किया है। अनु ने बताया कि परेश की तरह ही उन्होंने भी अपना यूरिन पिया है। इसके साथ ही उन्होंने यूरिन पीने के फायदे भी गिनाए। 
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू के दौरान अनु अग्रवाल से परेश रावल के पेशाब पीने को लेकर सवाल किया गया। इस पर अनु ने बताया कि उन्होंने खुद भी एक वक्त अपना यूरिप पिया है। एक्ट्रेस ने कहा, बहुत से लोग यह नहीं जानते... चाहे यह अज्ञानता हो या जागरूकता की कमी, लेकिन पेशाब पीने को आम्रोली कहा जाता है, यह वास्तव में हठ योग में एक मुद्रा है।
 
अनु अग्रवाल ने कहा, मैंने खुद यूरिन पिया है। हम सभी ने इसे आजमाया है और यह एक बहुत ही जरूरी अभ्यास है। लेकिन याद रखने वाली एक बात यह है कि आप पेशाब की पूरी धार नहीं पीते हैं। इसका केवल एक भाग ही पीया जाता है, बीच का भाग जिसे अमृत माना जाता है। 
 
एक्ट्रेस ने बताए यूरिन पीने के फायदे
अनु ने कहा, यह एंटी-एजिंग में मदद करने के लिए जाना जाता है। आपकी स्किन को झुर्रियों से मुक्त रखता है... यह न केवल स्वास्थ्य के लिए, बल्कि समग्र कल्याण के लिए आश्चर्यजनक है। मैंने व्यक्तिगत रूप से इसके लाभों का अनुभव किया है।'
 
जब अनु से पूछा गया कि साइंस ऐसी प्रथाओं को नहीं मानता? इस पर उन्होंने कहा, विज्ञान कितना पुराना है? लगभग 200 साल। लेकिन योग? यह 10,000 से ज़्यादा सालों से है। तो आप किसकी बुद्धि पर भरोसा करेंगे? मैं योग का समर्थन करती हूं। मैं योग को जीती हूं।
ये भी पढ़ें
एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट में अश्लीलता, कंटेस्टेंट्स को कहा कामसूत्र की पोजिशन कर के बताओ, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स