• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan who launched Darsil Safari with Taare Zameen Par will now launch 10 new kids with Sitaare Zameen Par
Last Modified: शुक्रवार, 2 मई 2025 (16:59 IST)

तारे जमीन पर से दर्शील सफारी के बाद सितारे जमीन पर से 10 नए बच्चों को लॉन्च करेंगे आमिर खान

तारे जमीन पर से दर्शील सफारी के बाद सितारे जमीन पर से 10 नए बच्चों को लॉन्च करेंगे आमिर खान - Aamir Khan who launched Darsil Safari with Taare Zameen Par will now launch 10 new kids with Sitaare Zameen Par
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज़ के लिए तैयार है। यह फिल्म उनकी 2007 में आई दिल को छू जाने वाली फिल्म 'तारे जमीन पर' की अगली कड़ी मानी जा रही है। दर्शक इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 
 
फिल्म में एक बार फिर बच्चों की भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी देखने को मिलेगी। 'तारे जमीन पर' ने दर्शील सफारी को लॉन्च किया था, जिन्होंने एक डिस्लेक्सिया से जूझते बच्चे का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया था। उनकी मासूमियत और भावनात्मक अभिनय को खूब सराहा गया था। 
अब 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान 10 नए और प्रतिभाशाली बाल कलाकारों को लॉन्च करने जा रहे हैं। फिल्म एक दिल को छू जाने वाली कहानी के जरिए इन बच्चों को मंच देने वाली है, जो न केवल दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है बल्कि समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर करेगी। 
 
आमिर खान इस फिल्म के जरिए एक बार फिर बच्चों की दुनिया और उनकी चुनौतियों को बड़े पर्दे पर लाने का काम कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो कुछ खास बच्चों के संपर्क में आता है और उनके दृष्टिकोण से दुनिया देखने की कोशिश करता है। इस सफर के दौरान वह खुद की कमज़ोरियों और जीवन के सच से भी रूबरू होता है।
 
'सितारे जमीन पर' एक प्रेरणादायक, संवेदनशील और आत्म-खोज की यात्रा है। इस फिल्म के जरिए आमिर खान दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। 
 
फिल्म में आमिर खान के साथ दर्शील सफ़ारी और जेनेलिया डिसूज़ा भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। हालांकि फिल्म का ट्रेलर पहले रिलीज होने वाला था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के शिकार लोगों के प्रति सम्मान जताने के लिए इसे स्थगित कर दिया गया।
 
ये भी पढ़ें
विवाद के बाद उल्लू एप ने प्लेटफॉर्म से हाउस अरेस्ट के सारे एपिसोड, NCW भेजा एजाज खान को समन