एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट में अश्लीलता, कंटेस्टेंट्स को कहा कामसूत्र की पोजिशन कर के बताओ, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
'बिग बॉस' फेम एजाज खान के रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' में अश्लीलता की सारी हदें पार हो गई है। एजाज का यह शो अल्लू एप पर स्ट्रीम हो रहा है। हाल ही में 'हाउस अरेस्ट' शो का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है।
वीडियो में एजाज खान कंटेस्टेंट्स से कपड़े उतारने से लेकर अलग-अलग सेक्स पोजिशन को लेकर बात करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं कंटेस्टेंट अलग-अलग पोजिशन को लेकर एक्ट भी करते दिख रहे हैं।
I have raised this in the standing committee that apps such as this, namely, Ullu App and Alt Balaji have managed to escape the ban by I&B ministry on apps for obscene content. I am still awaiting their reply. pic.twitter.com/evZS1LFvLZ
वीडियो में एजाज ने कंटेस्टेंट को सेक्स पोजिशन के बारे में अपना एक्सपेरिएंस और नॉलेज दिखाने के लिए कहा। जब एक कंटेस्टेंट ने कहा कि वह पोजिशन के बारे में नहीं जानती तो एजाज कहते हैं। 'तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?' इसके बाद एजाज गहना वशिष्ठ को दो अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ पोजिशन दिखाने के लिए कहते है। इसके बाद गहना कंटेस्टेट्स के साथ मिलका सेक्स पोजिशन दिखाने लगती हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है। लोग शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लग रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि 'ULLU' एप और ALT Balaji जैसे एप अश्लील सामग्री के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बच निकलने में कामयाब रहे हैं। मैं अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं।
एजाज खान का रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' 20 अप्रैल से अल्लू एप स्ट्रीम पर हो रहा है। इस शो को एजाज खान ही होस्ट कर रहे हैं और इसे बनाया भी उन्होंने ही है। शो में कोई फेमस कंटेस्टेंट नहीं है। ज्यादातर नए चेहरे ही नजर आ रहे हैं।