गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aksahy Kumar starrer film Kesari Chapter 2 Box Office Collection day 2
Last Modified: रविवार, 20 अप्रैल 2025 (15:23 IST)

केसरी चैप्टर 2 जीत रही दर्शकों का दिल, दूसरे दिन किया इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

केसरी चैप्टर 2 जीत रही दर्शकों का दिल, दूसरे दिन किया इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - Aksahy Kumar starrer film Kesari Chapter 2 Box Office Collection day 2
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के आते ही सिनेमा हॉल में देशभक्ति के जश्न की लहर बन गई है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही दर्शक भावनात्मक और प्रभावशाली दृश्यों के दौरान तालियां, सीटियां और भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।
 
'केसरी चैप्टर 2' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.84 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिलाा फिल्म ने दूसरे दिन 10.08 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। 
 
फिल्म का टोटल कलेक्शन 17.92 करोड़ रुपए हो गया है। फ़िल्म की दमदार कहानी और अक्षय कुमार के दमदार अभिनय से प्रभावित प्रशंसकों ने अपनी भावनाओं को खुलकर और गर्व के साथ व्यक्त किया है, इसलिए थिएटर जश्न मनाने के माहौल में बदल गए हैं। 
 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि फ़िल्म के अहम पलों पर प्रशंसक तालियों की गड़गड़ाहट और देशभक्ति के नारे लगाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई दर्शक अपने परिवार के साथ थिएटर जा रहे हैं, जिससे यह एक साझा भावनात्मक अनुभव बन गया है। 
 
केसरी चैप्टर 2 इस बात पर प्रकाश डालता है कि कैसे वायसराय की परिषद के एक वरिष्ठ भारतीय सदस्य और एक बार साम्राज्य द्वारा नाइट की उपाधि प्राप्त शंकरन नायर ने 1919 में क्रूर नरसंहार के बाद सच्चाई के लिए खड़े होकर लड़ाई लड़ी। कहानी इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे नायर ने साबित किया कि नरसंहार किसी दंगे की प्रतिक्रिया नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित कृत्य था - जिसे आज हम नरसंहार कहेंगे।
 
करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। केसरी चैप्टर 2 का निर्माण हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी सहित एक शक्तिशाली टीम द्वारा किया गया है। 
 
यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव के बैनर तले प्रस्तुत की गई है और मारिजके डिसूजा, सोमेन मिश्रा और वेदांत बाली द्वारा सह-निर्मित है। पटकथा करण सिंह त्यागी और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा तैयार की गई है।
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक ड्रेस पहन अवनीत कौर ने फ्लॉन्ट किया किलर फिगर, इंटरनेट का बढ़ाया तापमान