• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan starrer Sitaare Zameen Par trailer crossed more than 50 million views on youtube
Last Modified: गुरुवार, 15 मई 2025 (17:14 IST)

आमिर खान की सितारे जमीन पर के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज किए पार

आमिर खान की सितारे जमीन पर के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज किए पार - Aamir Khan starrer Sitaare Zameen Par trailer crossed more than 50 million views on youtube
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर ने सच में प्यार, हंसी और खुशी की लहर ला दी है, जो लोगों के दिलों तक पहुंच रही है। ट्रेलर में खुशी, अपनापन और इमोशन के वो पल हैं, जो दिल छू लेते हैं। रिलीज के बाद से इसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है और हर कोई फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड है।
 
ट्रेलर के लिए दर्शकों का प्यार साफ नजर आ रहा है, क्योंकि इसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। मेकर्स ने इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। 
 
उन्होने लिखा, #SitaareZameenPar तो जमीन पर हैं, लेकिन ट्रेलर के लिए आपका प्यार हवा में है। 50 मिलियन+ व्यूज के लिए शुक्रिया। लर आउट हो चुका है। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में।
 
इसके अलावा, आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए एक्टर्स अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंढसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को लॉन्च कर रहा है। फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना कर रहे हैं। 
 
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
ईशान खट्टर से सिद्धांत चतुर्वेदी तक, शर्टलेस होकर सिल्वर स्क्रीन पर छाए बॉलीवुड के ये नए एक्टर्स