हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर, बोलीं- इस सम्मान के लिए शुक्रिया
टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी अलग पहचान बना चुकी हिना खान बीते काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रही हैं। हालांकि इस मुश्किल समय में भी हिना का हौंसला बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। हिना इन दिनों दक्षिण कोरिया वेकेशन मनाने गई हुई हैं।
इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी एक नई उपलब्धि के बारे में जानकारी दी है। हिना खान कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर बन गई है। हिना ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर करके इसकी जानकारीदी है।
तस्वीरों में हिना खान ब्लू कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, कोरिया टूरिज्म ब्रांड एम्बेसडर बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। कोरिया की सुंदरता, संस्कृति और गर्मजोशी को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं। इस खूबसूरत देश की जर्नी के पिछले कुछ दिनों में मेरे अनुभव को एक शब्द में बयां नहीं किया जा सकता।
उन्होंने लिखा, प्राचीन महलों से लेकर जीवंत सड़कों तक, कोरिया का जादू तलाशने का इंतज़ार कर रही हूं। कोरिया के अद्भुत नज़ारे, टेस्टी खाना और अविश्वसनीय संस्कृति को सभी को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। इस सम्मान के लिए एंड्रयू जेएच किम को शुक्रिया।
बता दें कि साउथ कोरिया ट्रिप पर हिना के साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयस्वाल भी हैं। दोनों फैंस के साथ इस ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं।