• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Skoda Auto Volkswagen recalls over 47,000 units to fix rear seatbelt
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (21:34 IST)

Skoda, Volkswagen ने वापस मंगाई 47,000 गाड़ियां, सीट बेल्ट में खामियां

Skoda, Volkswagen ने वापस मंगाई 47,000 गाड़ियां, सीट बेल्ट में खामियां - Skoda Auto Volkswagen recalls over 47,000 units to fix rear seatbelt
वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने टाइगुन, वर्टस और कुशाक समेत कई मॉडलों के रियर सीटबेल्ट में समस्या को देखते हुए 47,000 से अधिक इकाइयों को वापस मंगाने का फैसला किया है। वाहन विनिर्माताओं के निकाय सियाम ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक, कंपनी 24 मई, 2024 और एक अप्रैल, 2025 के बीच विनिर्मित टाइगुन और वर्टस की 21,513 इकाइयों को वापस ले रही है। इसी तरह कंपनी कुशाक, स्लाविया और काइलाक मॉडलों की 25,722 इकाइयों को भी वापस मंगा रही है।
 
सियाम ने बयान में कहा कि निर्धारित अवधि में निर्मित फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस की रियर सीटबेल्ट की बकल लैच प्लेट टूटने की आशंका पाई गई है। इससे पीछे की सीटों पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
 
सियाम ने स्कोडा के मॉडलों को भी वापस मंगाए जाने के लिए भी यही कारण बताया है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के प्रति समूह की प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में, सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्चतम मानक को बनाए रखने के लिए, स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया संभावित सीट बेल्ट की चिंता दूर करने के लिए स्कोडा स्लाविया, कुशाक, काइलाक और फॉक्सवैगन वर्टस एवं टाइगुन मॉडल (24 मई, 2024 से एक अप्रैल, 2025 के बीच विनिर्मित) को वापस मंगा रही है। इसने कहा कि हमारे अधिकृत सेवा केंद्र ग्राहकों तक त्वरित और निर्बाध समाधान सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से संपर्क कर रहे हैं। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
सोने के भावों में तेजी के बाद अक्षय तृतीया पर कैसी रही खरीदी