• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 6 people died in an auto-truck collision in Hardoi Uttar Pradesh
Last Modified: हरदोई (उत्तरप्रदेश) , गुरुवार, 15 मई 2025 (22:06 IST)

उत्तरप्रदेश के हरदोई में ऑटो-ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत

उत्तरप्रदेश के हरदोई में ऑटो-ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत - 6 people died in an auto-truck collision in Hardoi Uttar Pradesh
Hardoi Uttar Pradesh News : उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार की सुबह एक ऑटो की ट्रक से टक्कर हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9 बजे कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदौल मऊ गांव के पास हुई, जब एक ऑटो रिक्शा एक डंपर ट्रक से टकरा गया। ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया और उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय ऑटो रिक्शा बांगरमऊ से संडीला जा रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि हादसे के बाद सभी  घायलों को संडीला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और तीन को उन्नत उपचार के लिए  लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान ऑटो रिक्शा चालक रंजीत, यात्री अंकित कुमार, अरविंद, फूलजहां (महिला), निसार और एक अन्य अज्ञात  महिला के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 9:45 बजे बांगरमऊ-संडीला मार्ग पर हुई  जिसमें ऑटो रिक्शा में सवार चार पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हो गई। ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया और उसका पता लगाने  के प्रयास जारी हैं।
जादौन ने आगे बताया कि घायलों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों घायलों को इलाज के लिए लखनऊ  रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया  है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
जनसत्ता दल सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह पहुंचे रामलला के दरबार में