• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopra Classic postponed indefinitely
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 10 मई 2025 (13:53 IST)

नीरज चोपड़ा क्लासिक अनिश्चित काल के लिए स्थगित

नीरज चोपड़ा क्लासिक अनिश्चित काल के लिए स्थगित - Neeraj Chopra Classic postponed indefinitely
NC Classic : पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच 24 मई को बेंगलुरु में होने वाली नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता (Neeraj Chopra Classic Tournament) शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। आयोजकों ने कहा कि ‘‘इस समय हमारी संवेदनाएं केवल हमारे सशस्त्र बलों के साथ है जो हमारे देश के लिए सबसे आगे खड़े हैं। ’’ दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा ने ‘एक्स’ पर एनसी क्लासिक टीम की ओर से एक बयान पोस्ट करके प्रतियोगिता स्थगित होने की घोषणा की। यह घोषणा उस दिन हुई है जब लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल को भी एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का संशोधित कार्यक्रम आने वाले समय में साझा किया जाएगा।
 
बयान में कहा गया है, ‘‘मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एनसी क्लासिक का शुरूआती चरण अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है। ’’
 
इसमें कहा गया, ‘‘यह निर्णय विचार और परामर्श के बाद लिया गया है जिसमें एथलीटों, हितधारकों और व्यापक समुदाय की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। ’’

इसके अनुसार, ‘‘हम खेल की एकजुट ताकत में विश्वास करते हैं। लेकिन इस नाजुक घड़ी में देश के साथ मजबूती से खड़े रहना सबसे महत्वपूर्ण है। इस समय हमारी सारी संवेदनाएं केवल हमारे सशस्त्र बलों के साथ हैं जो हमारे देश के लिए सबसे आगे खड़े हैं। जय हिंद। ’’
 
इस प्रतियोगिता का आयोजन चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) और विश्व एथलेटिक्स के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जाना था।
 
इसे विश्व एथलेटिक्स द्वारा श्रेणी ए का दर्जा दिया गया था और इसमें भारतीय सुपरस्टार सहित कई ओलंपिक पदक विजेताओं के भाग लेने की उम्मीद थी।
 
लाइव प्रसारण के लिए अपर्याप्त रोशनी व्यवस्था के कारण इसे कुछ दिनों पहले पंचकुला के मूल स्थल से बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया था।
 
चोपड़ा के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ की घोषणा बहुत धूमधाम से की गई थी लेकिन यह देखना बाकी है कि इसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में जगह मिलती है या नहीं।
 
चोपड़ा 16 मई को दोहा डायमंड लीग में भाग लेंगे और उसके बाद 24 जून को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में भाग लेंगे।
 
पांच भारतीय जबकि सात विदेशी शीर्ष भाला फेंक एथलीट भी नीरज क्लासिक प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करने वाले थे। चार अन्य भारतीय किशोर जेना, सचिन यादव, रोहित यादव और साहिल सिलवाल हैं।
 
इस टूर्नामेंट विदेशी प्रतियोगियों में ग्रेनेडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ( सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 93.07 मीटर), जर्मनी के 2016 ओलंपिक स्वर्ण विजेता थॉमस रोहलर (93.90 मीटर), कीनिया के 2015 विश्व चैंपियन जूलियस येगो (92.72 मीटर), श्रीलंका के रुमेश पथिरगे (85.45 मीटर), ब्राजील के लुईस मौरिसियो दा सिल्वा (85.91 मीटर) और अमेरिका कर्टिस थॉम्पसन (87.76 मीटर के मौजूदा सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले) जैसे खिलाड़ी चुनौती पेश करने वाले थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IPL 2025 स्थगित होने पर ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों की स्वदेश वापसी शुरु