शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopra ends Silence on Inviting Pakistan Arshad Nadeem for NC Classic
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (12:59 IST)

पाकिस्तानी खिलाड़ी को न्योता भेजने के लिए नीरज चोपड़ा की ईमानदारी पर उठे सवाल, बयां किया दर्द

नीरज चोपड़ा ने कहा नदीम को न्योता एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी को था, मेरी ईमानदारी पर सवाल उठते देख दुखी हूं

पाकिस्तानी खिलाड़ी को न्योता भेजने के लिए नीरज चोपड़ा की ईमानदारी पर उठे सवाल, बयां किया दर्द - Neeraj Chopra ends Silence on Inviting Pakistan Arshad Nadeem for NC Classic
Neeraj Chopra Classic : दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पाकिस्तान के भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को नीरज चोपड़ा क्लासिक (NC Classic) में भाग लेने का न्योता देने पर उन्हें निशाना बनाने वालों को शुक्रवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी को न्योता था जो पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) से पहले भेजा गया था।
 
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा ने कहा कि वह यह देखकर दुखी है कि उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं और उनके परिवार को भी अपशब्द कहे जा रहे हैं।

चोपड़ा ने नदीम को 24 मई को बेंगलुरू में होने वाले पहले नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिए बुलाया था। नदीम ने पेरिस ओलंपिक में चोपड़ा को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।


 
नदीम ने मसरूफियत का हवाला देकर न्योता ठुकरा दिया था।
 
चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा ,‘‘ नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिए अरशद नदीम को मेरे निमंत्रण पर काफी बातें हो रही है और ज्यादातर घृणा और अपमानजनक है। उन्होंने मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा।’’
 
उन्होंने लिखा ,‘‘ मैं आम तौर पर ज्यादा बोलता नहीं हूं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं गलत के खिलाफ नहीं बोलूंगा। वह भी तब जब हमारे देश के लिए मेरे प्यार पर सवाल उठाए जा रहे हैं और मेरे परिवार के सम्मान का सवाल है।’’


 
चोपड़ा ने कहा कि निमंत्रण पहलगाम पर आतंकवादी हमले से दो दिन पहले सोमवार को भेजा गया। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जिसमें अधिकांश पर्यटक थे।
 
चोपड़ा ने कहा ,‘‘ मैने अरशद को जो न्योता भेजा, वह एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी को था। इससे ज्यादा या कम कुछ नहीं। नीरज चोपड़ा क्लासिक का मकसद भारत से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने लाना और हमारे देश में विश्व स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना है।’’
 
उन्होंने लिखा ,‘‘ सभी खिलाड़ियों को पहलगाम में आतंकवादी हमले से दो दिन पहले सोमवार को न्योते भेजे गए।’’
 
उन्होंने लिखा कि पिछले दो दिन में जो कुछ हुआ, उसके बाद नदीम के खेलने का सवाल ही नहीं था।
 
उन्होंने लिखा ,‘‘ पिछले 48 घंटे में जो हुआ, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद के खेलने का सवाल ही नहीं था। मेरे देश और उसके हित हमेशा सर्वोपरि है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ है जिन्होंने अपनों को खोया है। पूरे देश के साथ मैं भी दुखी और खफा हूं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि हमारे देश का जवाब एक राष्ट्र के रूप में हमारी शक्ति दिखा देगा और इंसाफ होगा।’’


 
सेना से जुड़े चोपड़ा ने कहा ,‘‘ मैं इतने साल से गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और मेरी ईमानदारी पर सवाल उठने से मैं दुखी हूं। मुझे दुख है कि मुझे उन लोगों के सामने सफाई देनी पड़ रही है जो मुझे और मेरे परिवार को अकारण निशाना बना रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम सीधे सादे लोग हैं। हमें और कुछ मत बनाइए। मेरे बारे में मीडिया में मनगढंत बातें कही जा रही है। सिर्फ इसलिए कि मैं बोलता नहीं हूं, इसके यह मायने नहीं है कि यह सच है।’’
 
चोपड़ा ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद नदीम को अपना ही बच्चा बताने वाली उनकी मां के बयान को लेकर कैसे लोगों के मत बदल गए।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे समझ में नहीं आ रहा कि लोगों के सुर कैसे बदल जाते हैं। जब मेरी सीधी सादी मां ने एक साल पहले एक मासूम सा बयान दिया तो हर जगह तारीफ हो रही थी। आज लोग उसी बयान को लेकर उन्हें निशाना बना रहे हैं।’’
 
उन्होंने लिखा ,‘‘ मैं और भी मेहनत करूंगा ताकि दुनिया भारत को याद रखे और इसे सम्मान के भाव से देखे।’’  

ये भी पढ़ें
पूर्व पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर कनेरिया ने पाक प्रधानमंत्री पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया, मोदी की सराहना की