• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar government increased dearness allowance of its employees
Last Modified: पटना , शनिवार, 17 मई 2025 (00:33 IST)

Bihar : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबर, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

Nitish Kumar
Dearness allowance increased in Bihar : बिहार सरकार ने शुक्रवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस वृद्धि से सातवें वेतन आयोग के वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 55 प्रतिशत डीए और महंगाई राहत (DR) मिलेगी। इससे उनका डीए और डीआर 252 प्रतिशत हो जाएगा।
 
अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इस वृद्धि से सातवें वेतन आयोग के वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 55 प्रतिशत डीए और महंगाई राहत (DR) मिलेगी। उन्होंने कहा, छठे वेतन आयोग के वेतनमान वाले लोगों के लिए छह प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। इससे उनका डीए और डीआर 252 प्रतिशत हो जाएगा।
पांचवें वेतन आयोग के वेतनमान वाले लोगों के लिए डीए और डीआर 11 प्रतिशत बढ़कर 466 प्रतिशत हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस बढ़ोतरी से पांच लाख से अधिक कर्मचारियों और छह लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour