बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. action on illegal construction by bangladeshi intruders in ahmedabad Gujrat
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (16:40 IST)

Ahmedabad में बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तार के बाद ध्वस्त किए अवैध निर्माण, मास्टरमाइंड के खिलाफ FIR

Ahmedabad में बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तार के बाद ध्वस्त किए अवैध निर्माण, मास्टरमाइंड के खिलाफ FIR - action on illegal construction by bangladeshi intruders in ahmedabad Gujrat
अहमदाबाद में नगर निगम अधिकारियों और पुलिस ने मंगलवार को चंदोला झील क्षेत्र में एक बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया। कुछ दिन पहले ही झील के आसपास बसी बस्तियों से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल के नेतृत्व में करीब 2,000 पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है।
 
इस अभियान का जायजा लेने झील पर पहुंचे मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र चंदोला झील में तोड़फोड़ अभियान के मद्देनजर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शहर के सभी थानों को 'अलर्ट' पर रखा गया है। सिंघल ने बताया कि एएमसी ने तड़के 50 टीम के साथ अभियान शुरू किया, जिनमें से प्रत्येक के पास एक बुलडोजर था।
 
उन्होंने कहा कि चंदोला झील पर आखिरी बार ध्वस्तीकरण अभियान 2009 में चलाया गया था। हाल ही में, एएमसी द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला कि सरकारी भूमि पर फिर अतिक्रमण कर लिया गया है, और झील के चारों ओर झुग्गियां बनाई गई हैं। इस झील के आसपास के सियासतनगर और बंगाली वास जैसे इलाकों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी रहते थे।
मास्टर माइंड महमूद पठान के खिलाफ एफआईआर
मलिक के अनुसार, चंदोला झील में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के कथित ‘मास्टरमाइंड’ महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उसने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को किराये के आवास और आधार कार्ड दिलाने में भी मदद की थी।
 
मलिक ने कहा कि हमने चंदोला झील क्षेत्र में अवैध निर्माण को हटाने में एएमसी की सहायता के लिए राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) की 20 कंपनियों के साथ 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इस झील में सियासतनगर और बंगाली वास जैसे क्षेत्र शामिल हैं। पूरे शहर में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। अगर कोई कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
 
उन्होंने कहा कि झील के पास रहने वाला अल्पसंख्यक समुदाय भी चाहता है कि अधिकारी अवैध बस्तियों में रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करें। पुलिस प्रमुख ने बताया कि अधिकारियों ने झील के किनारे पठान के अवैध फार्महाउस को भी ध्वस्त कर दिया है।
 
नगर निगम के उप आयुक्त डीसी परमार ने बताया कि अवैध रूप से निर्मित करीब 2,000 मकानों और अन्य संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिए चिन्हित किया गया था और दोपहर तक 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया था। उन्होंने कहा कि चंदोला झील के आसपास किसी भी निर्माण की अनुमति नहीं है।
 
इससे पहले सोमवार को पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने कहा था कि पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में करीब 450 बांग्लादेशी नागरिक मिले जो अवैध रूप से गुजरात में रह रहे थे। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
LIVE: बड़ी खबर! गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग, अर्धसैनिक बलों के चीफ मौजूद