शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. what is going on between america and india regarding tariff
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 9 मार्च 2025 (00:04 IST)

अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर चल क्या रहा है, पीयूष गोयल के दौरे पर क्या हुआ

अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर चल क्या रहा है, पीयूष गोयल के दौरे पर क्या हुआ - what is going on between america and india regarding tariff
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के लिए बातचीत अभी शुरू हुई है और इसके ब्योरे के बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह बात कही। इससे पहले दिन में, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत शुल्क में कटौती करने पर सहमत हो गया है। सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों के अपने हित हैं और इन पर चर्चा होना स्वाभाविक है।
पिछले महीने, भारत और अमेरिका ने घोषणा की थी कि वे वाशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ट्रंप के बीच वार्ता के बाद पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर वार्ता करेंगे। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए इस सप्ताह अमेरिका में थे।
 
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत अपने शुल्क में ‘पर्याप्त’ कटौती करने के लिए सहमत हो गया है, क्योंकि ‘भारत अमेरिका पर बहुत अधिक शुल्क लगाता है, जिससे वहां उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है।’ ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय) से दिए बयान में कहा, ‘‘भारत हम पर बहुत ज्यादा शुल्क लगाता है, बहुत ज्यादा। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। यह लगभग प्रतिबंधात्मक है।’’
 
ट्रंप ने कहा, “वैसे, वे इस बात पर सहमत हो गए हैं कि अब वे अपने शुल्क में कटौती करना चाहते हैं, क्योंकि अब कोई तो उनके किए की पोल खोल रहा है।” भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि शुल्क और द्विपक्षीय व्यापार के अन्य पहलुओं पर चर्चा एक सतत प्रक्रिया है। एक सूत्र ने कहा कि चूंकि चर्चा अभी शुरू हुई है, इसलिए इसके विवरण के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। प्रत्येक आयाम के लिए एक संदर्भ भी है, जो दोनों पक्षों के हितों को प्रतिबिंबित करेगा।’’ भाषा
ये भी पढ़ें
हिंदी कवि गगन गिल समेत 23 लेखक साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्‍मानित