भूकंप के झटके यूपी से लेकर बिहार तक महसूस किए गए। यूपी-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तेज झटके महसूस हुए, जिसके बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.02N और देशांतर 87.48E पर, 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इससे पहले 9 मई को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन जान-माल को बड़ा नुकसान नहीं हुआ था। हिमालयी क्षेत्र होने की वजह से समय-समय पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।EQ of M: 5.7, On: 12/05/2025 02:41:24 IST, Lat: 29.02 N, Long: 87.48 E, Depth: 10 Km, Location: Tibet.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 11, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/nCeJ434PGR