• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CISCE 10th and 12th board results declared, girls ahead in both the exams
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (13:47 IST)

CISCE 10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजे घोषित, दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियां आगे

CISCE 10वीं और 12वीं बोर्ड नतीजे घोषित, दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियां आगे - CISCE 10th and 12th board results declared, girls ahead in both the exams
CICSE exam results declared: ‘इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ (CISCE Board) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए, जिसमें लड़किया लड़कों से फिर आगे रहीं। कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.45 और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.64 है। इसी तरह 12वीं कक्षा में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.45 और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.64 है।
 
67 विषयों में लिखित परीक्षा : सीआईसीएसई परीक्षा (कक्षा 10वीं) 67 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 20 भारतीय भाषाएं और 14 विदेशी भाषाएं थीं और एक शास्त्रीय भाषा थी। आईएससी परीक्षा (कक्षा 12वीं) 47 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिनमें से 12 भारतीय भाषाएं, 4 विदेशी भाषाएं और 2 शास्त्रीय भाषाएं थीं।
 
मुख्य कार्यकारी जोसफ इमैनुएल ने कहा कि उम्मीदवार और पक्षकार सीआईएससीई वेबसाइट या बोर्ड के करियर पोर्टल पर परिणाम देख सकते हैं। परिणाम डिजिलॉकर के माध्यम से भी देखे जा सकते हैं। कक्षा 10वीं (आईसीएसई) और कक्षा 12वीं  (आईएससी) के लिए सुधार परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala