• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Cow climbs to third floor of building in Ravivar Peth, safely rescued using crane
Last Modified: शुक्रवार, 16 मई 2025 (16:01 IST)

आवारा कुत्तों से बचने के लिए इमारत की तीसरी मंजिल तक दौड़ी गाय, क्रेन की मदद से नीचे उताया

आवारा कुत्तों से बचने के लिए इमारत की तीसरी मंजिल तक दौड़ी गाय, क्रेन की मदद से नीचे उताया - Cow climbs to third floor of building in Ravivar Peth, safely rescued using crane
Pune news in hindi : महाराष्ट्र के पुणे में एक पारंपरिक इमारत वाड़ा के लोगों की नींद शुक्रवार सुबह उस समय शोरगुल से खुल गई जब आवारा कुत्तों से बचने के लिए एक गाय इमारत की तीसरी मंजिल पर चढ़ गई।
 
दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना रविवार पेठ इलाके के परदेसी वाड़ा में सुबह करीब छह बजे की है। आवारा कुत्तों द्वारा पीछा किए जाने पर एक जर्सी गाय इमारत के परिसर में घुस गई और एक संकरी लकड़ी की सीढ़ी से तीसरी मंजिल पर चढ़ गई। जब स्थानीय लोग गाय को नीचे नहीं उतार सके तो उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया।
 
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि गाय को सीढ़ियों से नीचे नहीं लाया जा सका। अंतिम उपाय के रूप में, हमने उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए क्रेन और सुरक्षा बेल्ट का इस्तेमाल किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Share Bazaar की तेजी पर लगा ब्रेक, Sensex 200 अंक टूटा, Nifty में भी आई गिरावट