• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Deputy CM Jagdish Devda controversial statement on Operation Sindoor
Last Modified: शुक्रवार, 16 मई 2025 (13:55 IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, कहा देश की सेना और सैनिक मोदी के चऱणों में नतमस्तक

ऑपरेशन सिंदूर पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, कहा देश की सेना और सैनिक मोदी के चऱणों में नतमस्तक - Deputy CM Jagdish Devda controversial statement on Operation Sindoor
भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान देने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है कि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वह देश की सेना और सैनिकों का अपमान करते नजर आ रहे है। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने एक कार्यक्रम में कहा कि पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है।

दरअसल उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा गुरुवार को जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की आतंकियों को तबाह करने के लिए पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरे देश की सेना भी प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए कहा कि हमें प्रधानमंत्री जितनी तारीफ की जाए कम है।

जगदीश देवड़ा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों को जिस तरह धर्म पूछकर चुन-चुनकर महिलाओ और बच्चों को सामने गोली मारी गई, उस दिन से पूरे देश के लोगों के दिमाग में बहुत तनाव था कि जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा और जिन आतंकवादियों ने माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम किया और जिन्होंने आतंकवादियों  को पाला उनको नेस्तानबूत नहीं कर देंगे तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देना चाहेंगे और पूरा देश और देश की सेना और सैनिक, उनके चरणों में नतमस्तक है। पूरा देश में उनके चरणों में नतमस्तक है जो उन्होंने जवाब दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने उपस्थित लोगों से तालियां भी बजवाई।
 
ये भी पढ़ें
LIVE : मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, देश की सेना पीएम मोदी के चरणों नतमस्तक