• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill to lead Gujarat Titans against Sunrisers Hyderabad
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 2 मई 2025 (17:03 IST)

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की चोट हुई ठीक, उतरेंगे हैदराबाद के खिलाफ

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की चोट हुई ठीक, उतरेंगे हैदराबाद के खिलाफ - Shubhman Gill to lead Gujarat Titans against Sunrisers Hyderabad
गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने  कहा कि कप्तान शुभमन गिल पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने की राह पर हैं लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ IPL मैच से पहले नेट पर उनकी फिटनेस का सावधानीपूर्वक आकलन किया जाएगा।गिल 28 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करने नहीं आए थे और उनकी जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को उतारा गया था। राशिद खान उस मैच में कप्तान थे जिसमें युवा वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक बनाया था और राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से जीत दिलाई थी।

सोलंकी ने यहां हैदराबाद की टीम के खिलाफ मैच होने से पहले कहा, ‘‘उनकी फिटनेस के बारे में बताऊं तो उनकी पीठ में थोड़ा खिंचाव है। हम बस इसके प्रति सतर्क रहने की कोशिश कर रहे हैं। वह आज ट्रेनिंग पर होंगे। हम देखेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है। हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे।’’सोलंकी ने जोर देकर कहा कि सूर्यवंशी की 35 गेंद में 100 रन की पारी ने उनकी टीम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं डाला है।उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले, मुझे नहीं लगता कि टीम को नुकसान पहुंचा है या ऐसा कुछ भी हुआ है। हमें उस युवा खिलाड़ी से कोई श्रेय नहीं छीनना चाहिए। उसने बहुत शानदार खेल दिखाया।’’
ये भी पढ़ें
बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी के इंस्टा अकाउंट भारत में बंद