• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Umpiring under the scanner again in a Mumbai Indians Match
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 2 मई 2025 (15:42 IST)

Umpire Indians, रोहित शर्मा के रिव्यू और आउट होने के तरीके पर हुआ बवाल

Umpire Indians, रोहित शर्मा के रिव्यू और आउट होने के तरीके पर हुआ बवाल - Umpiring under the scanner again in a Mumbai Indians Match
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई के लिए रायन निरलटन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े। 12वें ओवर में महीश तीक्षणा ने रायन रिकलटन को बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। रिकलटन ने 38 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से (63) रन बनाये। मुम्बई का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। 13वें ओवर में रियान पराग की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल ने लांग ऑफ पर लपक लिया। रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए (53) रनों की पारी खेली।

लेकिन एक विवाद तब हो गया जब मैच के दूसरे ओवर में फजलह फारूकी की गेंद रोहित शर्मा के पैड पर लग गई और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी। इसके बाद रोहित ने रिव्यू लेने में बहुत समय लगा दिया और 15 सेकेंड बीत जाने के बाद उन्हें रिव्यू लिया जिस पर खासा विवाद हुआ।

वहीं जब रीप्ले दिखा तो ऐसा लगा कि गेंद पिच पर पड़ रही है लेकिन उसे लेग स्टंप के बाहर गिरा हुआ दिखाया गया। यह दो मुद्दे ऐसे रहे जिस कारण से टिव्टर पर मुंबई इंडियन्स की जगह अंपयार इंडियन्स ट्रेंड हुआ।


ये भी पढ़ें
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे अब तक जी रहे हैं इस झूठी उम्मीद में