• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Super League shifted to United Arab Emirates
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 9 मई 2025 (13:12 IST)

Pakistan Super League पूरी तरह शिफ्ट हुआ संयुक्त अरब अमीरात में

Pakistan Super League पूरी तरह शिफ्ट हुआ संयुक्त अरब अमीरात में - Pakistan Super League shifted to United Arab Emirates
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के साथ चल रहे सैन्य टकराव के कारण शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बाकी बचे मैचों को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित करने का फैसला किया, क्योंकि टूर्नामेंट में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ी चिंतित हैं।

पीसीबी ने शुक्रवार की सुबह बयान जारी करके कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी आठ मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किए जाएंगे। पहले इनका आयोजन रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होना था।बयान के अनुसार इन मैचों का कार्यक्रम निर्धारित समय पर साझा कर दिया जाएगा।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आरोप लगाया कि भारत ने पीएसएल को बाधित करने के लिए पाकिस्तान के अंदर हालिया हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया था।

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान द्वारा बुधवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर हमला करने की कोशिश के बाद गुरुवार को केवल वायु रक्षा रडार और प्रणाली को निशाना बनाया गया था।

नकवी ने दावा किया, ‘‘रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाने की बेहद गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक भारतीय कार्रवाई को देखते हुए, जो स्पष्ट रूप से चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग को बाधित करने के लिए किया गया था, पीसीबी ने शेष मैचों को यूएई में स्थानांतरित करने का फैसला किया है।’’
पीसीबी प्रमुख ने कहा कि घरेलू और विदेशी क्रिकेटरों की चिंताओं का उचित समाधान करने के लिए टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करने का फैसला किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार संगठन के रूप में हमारे लिए पीएसएल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की मानसिक रूप से मजबूती सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था।’’

इससे पहले गुरुवार को पीसीबी ने रावलपिंडी स्टेडियम में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच निर्धारित मैच रद्द कर दिया था।ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि लीग में भाग ले रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। (भाषा)