• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Board called an emergency meeting to decide on Pakistan Super League
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 8 मई 2025 (17:19 IST)

PSL पर फैसला करने के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने बुलाई आपात बैठक

PSL पर फैसला करने के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने बुलाई आपात बैठक - Pakistan Board called an emergency meeting to decide on Pakistan Super League
भारतीय सैन्य हमलों से परेशान पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) को रोकने पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है क्योंकि इसमें कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। रावलपिंडी में कराई जा रही इस टी20 लीग में छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं और यह अंतिम चरण में है। इसका समापन 18 मई को लाहौर में होना है।
 
बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि पीसीबी लीग जारी रखने के बारे में सरकार की सलाह का पालन करेगा और गुरुवार को चर्चा करेगा।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘बुधवार से भारत द्वारा पंजाब प्रांत में किए गए ड्रोन हमलों के कारण बैठक में स्थिति की समीक्षा की जाएगी।’’

पीएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सलमान नसीर ने भी रावलपिंडी में विदेशी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पीसीबी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।
 
लीग में कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैसे डेविड वॉर्नर (कराची किंग्स), जेसन होल्डर (इस्लामाबाद यूनाइटेड) और रासी वान डर डुसेन (इस्लामाबाद यूनाइटेड) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान के हाल से घबराए इंग्लैंड के खिलाड़ी, PSL छोड़ने की जताई इच्छा