दिल्ली कैपिटल्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 189 रनों का लक्ष्य
DCvsRR अभिषेक पोरेल (49), केएल राहुल (38), कप्तान अक्षर पटेल (34) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 34) रनों की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए जेक फ्रेजर-मक्गर्क और अभिषेक पोरेल की सलामी जोड़े ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने फ्रेजर-मक्गर्क (नौ) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा।
अगले ही ओवर की पहली गेंद पर करुण नायर (शून्य) पर रनआउट हो गये। ऐसे संकट के समय केएल राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 13वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने केएल राहुल को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। केएल राहुल ने 32 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (38) रन बनाये। अगले ही ओवर में वानिंदु हसरंगा ने अपना अर्धशतक बनाने जा रहे अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बना लिया। अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (49) रन बनाये।
कप्तान अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स 18 गेंदों में (34) रन बनाकर नाबाद रहे। आशुतोष शर्मा ने (नाबाद 15) रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया।राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिये। महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।