• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Price Tumbles Rs 1,800 On Weak Global Demand And Trade Optimism
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 15 मई 2025 (18:44 IST)

सोने में 1,800 की गिरावट 95,050 रुपए पर पहुंचे दाम

सोने में 1,800 की गिरावट 95,050 रुपए पर पहुंचे दाम - Gold Price Tumbles Rs 1,800 On Weak Global Demand And Trade Optimism
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 1,800 रुपए गिरकर 95,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,800 रुपए गिरकर 94,600 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। बुधवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 96,850 रुपए और 96,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘निवेशकों के सुरक्षित-संपत्तियों से दूर जाने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। अमेरिका और चीन के बीच 90 दिन के लिए शुल्क कम करने पर सहमति बनने से बड़े पैमाने पर व्यापार युद्ध की आशंकाओं को कम कर दिया है।’’
 
चांदी की कीमतों में भी लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही, जो 1,000 रुपए घटकर 97,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। पिछले बाजार सत्र में चांदी 98,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 16.81 डॉलर या 0.53 प्रतिशत गिरकर 3,160.71 डॉलर प्रति औंस रह गया। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
भारत की दृढ़ता का एक निर्णायक क्षण, दुश्मन के लिए चेतावनी है ऑपरेशन सिंदूर