बाल कहानी : बूढ़े आदमी का छिपा खजाना
एक बार एक बूढ़ा व्यक्ति मृत्यु के कगार पर था। उनके पुत्र बहुत आलसी थे।
बूढ़े ने सोचा मेरे मृत्यु के बाद उनका क्या होगा?
उसने सभी को पुत्रों को बुलाया और कहा, मैंने मैदान में एक बड़ा खजाना गाड़ दिया है।
कुछ दिनों बाद बूढ़े व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
तब उनके पुत्रों ने खेत में खजाने की बहुत खोज की, लेकिन असफल रहे।
तब गांव के एक बूढ़े आदमी द्वारा उन्हें खेत में बीज बोने की सलाह देने पर उन्होंने कुछ बीज बोए।
कुछ समय के पश्चात उन्हें गेहूं की बंपर फसल मिली। उन्हें यह सोने की तरह लग रहा था। यही बूढ़े आदमी का छिपा हुआ खजाना था।