प्रसिद्ध कृष्णा के 4 विकेट, दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट खोकर गिरते पड़ते बनाए 203 रन
GT vs DC IPL 2025 : गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 41 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम शनिवार कोइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में आठ विकेट पर 203 रन बनाने में कामयाब रही।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 39 रन और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने 37 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और करूण नायर (Karun Nair) ने 31-31 रन बनाए।
गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद सिराज, अरशद खान, ईशांत शर्मा और साई किशोर को एक एक विकेट लिया लेकिन राशिद खान को कोई विकेट नहीं मिला।
गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
दिल्ली कैपिटल्स :
अभिषेक पोरेल का सिराज बो अरशद खान 18
करूण नायर का अरशद खान बो प्रसिद्ध कृष्णा 31
केएल राहुल पगबाधा बो प्रसिद्ध कृष्णा 28
अक्षर पटेल का बटलर बो प्रसिद्ध कृष्णा 39
ट्रिस्टन स्टब्स का प्रसिद्ध कृष्णा बो सिराज 31
आशुतोश शर्मा का सब बो साई किशोर 37
विप्रज निगम का बटलर बो प्रसिद्ध कृष्णा 00
डोनोवन फरेरा का साई किशोर बो ईशांत 01
मिचेल स्टार्क नाबाद 02
कुलदीप यादव नाबाद 04
अतिरिक्त : 12
कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन
विकेट पतन : 1-23, 2-58, 3-93, 4-146, 5-173, 6-173, 7-191, 8-199
गेंदबाजी :
मोहम्मद सिराज 4-0-47-1
अरशद खान 4-0-46-1
प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-41-4
राशिद खान 4-0-38-0
ईशांत शर्मा 3-0-19-1
साई किशोर 1-0-9-1