शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. delhi capitals vs gujarat titans match preview head to head fantasy team
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (13:01 IST)

DC vs GT : दिल्ली और गुजरात के बीच होगा टॉप प्लेस के लिए घमासान मुकाबला, ऐसी बनाएं अपनी Fantasy 11

DC vs GT : दिल्ली और गुजरात के बीच होगा टॉप प्लेस के लिए घमासान मुकाबला, ऐसी बनाएं अपनी Fantasy 11 - delhi capitals vs gujarat titans match preview head to head fantasy team
DC vs GT Match Preview : डैथ ओवरों में गेंदबाजी का मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का हुनर और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की सटीकता का सामना होगा जब शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) IPL में श्रेष्ठता के मुकाबले में शनिवार को आमने सामने होंगी। कैपिटल्स 6 मैचों में दस अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि टाइटंस 6 मैचों में आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
 
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सुपर ओवर में हराकर दिल्ली के हौसले बुलंद है। दिल्ली ने एक बार फिर दबाव में जीत दर्ज की और उसके शिल्पकार रहे स्टार्क।
 
आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीन सटीक यॉर्कर डालने के अलावा सुपर ओवर भी फेंका। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेलने वाले स्टार्क पूरी तरह से तरोताजा होकर आईपीएल में उतरे हैं।


 
अभी तक दस से ऊपर की इकॉनामी से दस विकेट ले चुके स्टार्क दिल्ली के तेज आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं जिसमें मुकेश कुमार और मोहित शर्मा भी हैं। उनके सामने अब गुजरात टाइटंस के शीर्षक्रम पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी होगी जिसमें कप्तान शुभमन गिल, साइ सुदर्शन, जोस बटलर शामिल हैं।
 
अब तक इन तीनों ने बल्लेबाजी का दारोमदार संभाल रखा है। गुजरात के मध्यक्रम को किसी कठिन परीक्षा से गुजरना नहीं पड़ा और जब लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ इसकी नौबत आई तो वे नाकाम रहे। दिल्ली अगर गुजरात के शीर्षक्रम को जल्दी रवाना कर देती है तो मध्यक्रम की कमजोरी की कलई फिर खुल जाएगी।
 
दूसरी ओर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन और चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद सिराज ने ब्रेक में अपनी कमियों पर काफी मेहनत की है और नतीजे सामने हैं।


 
सिराज अभी तक 8 . 50 की इकॉनामी से दस विकेट ले चुके हैं। खासकर पावरप्ले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
 
अब उनके सामने खराब फॉर्म में चल रहे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) और प्रतिभाशाली अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) होंगे । उनके नाकाम रहने पर दिल्ली के लिए रन बनाने का जिम्मा केएल राहुल (KL Rahul) और करूण नायर (Karun Nair) पर होगा।
 
घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलने वाले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) अपने घरेलू मैदान पर छाप छोड़ना चाहेंगे।
 
दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। गुजरात के पास साइ किशोर (Sai Kishore) और राशिद खान (Rashid Khan) हैं तो दिल्ली की टीम में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और विपराज निगम (Vipraj Nigam) हैं। कुलदीप का खेलना अभी तय नहीं है क्योंकि पिछले मैच में उनके कंधे पर चोट लगी थी और उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं है। (भाषा)
 
Delhi Capitals vs Gujarat Titans Fantasy Team 
 
Wicket Keepers : Jos Buttler, KL Rahul 
 
Batters : Karun Nair, Sai Sudarshan, Tristan Stubbs, Jake Fraser-McGurk
 
All Rounders : Axar Patel, Rashid Khan Bowlers 
 
Bowlers : Mohammed Siraj, Prasidh Krishna
 
GT vs DC Head to Head
 
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में 5 मैचों में एक दूसरे से भिड़ चुके हैं
 
Total Matches Played - 5
GT Won - 2
DC Won - 3
 
टीमें :
 
गुजरात टाइटंस: बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत।
 
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसी, करुण नायर, समीर रिजवी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आशुतोष शर्मा, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार, विप्रज निगम, अजय मंडल, दर्शन नालकंडे, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।
 
मैच दोपहर 3.30 पर शुरू होगा। 
 
ये भी पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स को सुधारना होगा अपना बैटिंग ऑर्डर, लखनऊ लय बरकरार रखने के लिए लगा देगी जान