शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Chennai Super Kings included Dewald Brevis in the team
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (16:37 IST)

CSK में शामिल हुए साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर Dewald Brevis

CSK में शामिल हुए साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर Dewald Brevis - Chennai Super Kings included Dewald Brevis in the team
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शुक्रवार को चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को टीम में शामिल करने की घोषणा की। दुनिया के सबसे रोमांचक युवा क्रिकेटरों में से एक ब्रेविस ने 2023 में पदार्पण के बाद दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। ब्रेविस दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में खेल चुके हैं जिसमें IPL, CPL, MLC और SA20 शामिल हैं।
 
वह 2025 एसए20 में 184.17 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में छठे स्थान पर रहे थे जिससे मुंबई इंडियंस केपटाउन को अपना पहला खिताब जीतने में मदद मिली थी।

आईपीएल ने मीडिया को दिए बयान में कहा, ‘‘चेन्नई सुपर किंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों के लिए चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल करने का फैसला किया है। ’’
 
ब्रेविस (21 साल) इससे पहले 2022 और 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और उन्होंने 10 मैच खेले थे। उन्होंने 81 टी20 मैच खेले हैं और 1787 रन बनाए हैं।
 
ब्रेविस 2.2 करोड़ रूपए में सीएसके में शामिल होंगे।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
14 ओवरों के मैच में पंजाब ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)