शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. mohammed siraj revenge against royal challengers bengaluru RCB vs GT
Last Updated : गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (15:15 IST)

RCB से मोहम्मद सिराज ने पहले ही मैच में लिया इंतकाम, पहले ही मैच में घर पर धो डाला, बने Memes

RCB से मोहम्मद सिराज ने पहले ही मैच में लिया इंतकाम, पहले ही मैच में घर पर धो डाला, बने Memes - mohammed siraj revenge against royal challengers bengaluru RCB vs GT
RCB vs GT IPL 2025 : 2 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया जहां अपनी पूर्व टीम के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने इंतकाम लिया। 7 साल तक RCB के लिए खेले मोहम्मद सिराज को बेंगलुरु ने रिलीज़ (Retain नहीं करना) कर दिया था जिसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इन्हें 12.25 crore में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) से इस खिलाड़ी की बहुत यादें जुड़ी हैं जो RCB (Royal Challengers Bengaluru) का होग्राउण्ड भी है लेकिन मोहम्मद सिराज ने इन यादों को भावनाओं को आड़े नहीं आने दिया जब वे RCB के खिलाफ पहले मैच में उतरे।

उन्होंने नियमित अंतराल में बेंगलुरु के खतरनाक बल्लेबाजों के विकेट लेकर टीम को बड़ा रन नहीं बनाने दिया। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। अपनी बोलिंग स्पेल के दौरान उन्होंने सबसे पहले  देवदत्त पड‍िक्कल (4) और फ‍िर फ‍िल सॉल्ट (14) को अपना निशाना बनाया फिर उन्होंने अच्छी लय में नजर आ रहे लियम लिविंग्स्टन (54) को आउट क्या। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। हालांकि वे थोड़ा भावुक तब हो गए थे जब विराट कोहली उनके सामने आए। सिराज पहले फील साल्ट को गेंद दाल चुके थे लेकिन जब विराट विराट कोहली (Virat Kohli) उनके सामने आए, वे रन अप लेने के बाद थोड़ा रुके और फिर वापस से उन्होंने गेंद फेंकी।


इमोशनल होते भी क्यों न? सिराज आज जो हैं उनकी सफलता में विराट कोहली का बहुत बड़ा हाथ है, उन्होंने सिराज को बहुत कुछ सिखाया है और कई मौकों पर उन्हें बैक भी किया है। सिराज का अपनी पूर्व टीम के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन देखने के बाद फैंस ने गजब के मीम्स बनाए जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 


X (पूर्व Twitter) पर फैंस ने Mohammed Siraj और RCB को लेकर बनाए Memes

ये भी पढ़ें
गुजरात टाइटंस का 'सुदर्शन चक्र' चला हर IPL 2025 के मैच में, यह है राज