शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunrisers Hyderabas wins their first ever match against Chennai Super Kings at Chepuk
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (23:28 IST)

IPL इतिहास में पहली बार हैदराबाद ने चेन्नई को चेपॉक में हराया, 5 विकेट से जीता मैच

सुपरकिंग्स पर सनराइजर्स की पांच विकेट की जीत में चमके हर्षल

IPL इतिहास में पहली बार हैदराबाद ने चेन्नई को चेपॉक में हराया, 5 विकेट से जीता मैच - Sunrisers Hyderabas wins their first ever match against Chennai Super Kings at Chepuk
CSKvsSRH हर्षल पटेल की तूफानी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां अंक तालिका की दो सबसे निचली टीमों की जंग में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी।

इस हार के बाद सुपरकिंग्स की प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। सनराइजर्स की टीम नौ मैच में छह अंक से आठवें जबकि सुपरकिंग्स की टीम इतने ही मैच में चार अंक से 10वें और अंतिम स्थान पर है।

सुपरकिंग्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने इशान किशन (44), कामिंदु मेंडिस (नाबाद 32 ) और नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19) की पारियों से 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की। मेंडिस और नितीश ने छठे विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

सनराइजर्स की सुपरकिंग्स के खिलाफ चेन्नई में यह पहली जीत है। सुपरकिंग्स ने मौजूदा सत्र में अपने घरेलू मैदान पर अब तक चारों मैच गंवाए हैं।हर्षल (28 रन पर चार विकेट), कप्तान पैट कमिंस (21 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई।

सुपरकिंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से सर्वाधिक 42 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में छह चौकों से 30 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा (22) और रविंद्र जडेजा (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स ने पारी की दूसरी ही गेंद पर अभिषेक शर्मा (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने खलील अहमद की गेंद पर आयुष को कैच थमाया।

ट्रेविस हेड (19) ने खलील पर चौके से खाता खोला और फिर अंशुल कंबोज पर दो चौके मारे। इशान किशन ने कंबोज पर चौका जड़ने के बाद खलील पर लगातार दो चौके मारे।अंशुल ने हेड को बोल्ड करके सनराइजर्स को दूसरा झटका दिया। टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 37 रन बनाए।

किशन ने सैम कुरेन पर चौके के साथ आठवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया लेकिन जडेजा ने अगले ओवर में हेनरिक क्लासेन (07) को हुड्डा के हाथों कैच करा दिया।अनिकेत वर्मा ने धीमी शुरुआत के बाद कुरेन पर छक्का जड़ा और फिर जडेजा की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया।

किशन ने अगले ओवर में नूर अहमद पर छक्का मारा लेकिन अगली ही गेंद पर कुरेन के हाथों लपके गए। उन्होंने 34 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा।

सनराइजर्स के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन नूर ने इसी ओवर में अनिकेत (19) को पवेलियन भेज दिया।सनराइजर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी।

मेंडिस ने नूर पर एक जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने मथीसा पथिराना पर दो चौके जड़कर गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया।सनराइजर्स को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी जो उसने आसानी से बना लिए।

इससे पहले कमिंस के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद सुपरकिंग्स ने मैच की पहली ही गेंद पर शेख रशीद (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने मोहम्मद शमी (28 रन पर एक विकेट) की गेंद पर स्लिप में अभिषेक को कैच थमा दिया।

आयुष एक बार फिर लय में नजर आए। उन्होंने शमी पर चौके से खाता खोलने के बाद कमिंस पर भी दो चौके मारे। आयुष ने उनादकट का स्वागत भी लगातार दो चौकों के साथ किया।हर्षल ने सैम कुरेन (09) को अनिकेत वर्मा के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को दूसरा झटका दिया।

आयुष भी अगले ओवर में कमिंस की गेंद को सीधे इशान किशन के हाथों में खेल गए जिससे सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 50 रन बनाए।जीशान अंसारी की गेंद पर जडेजा भाग्यशाली रहे जब लॉन्ग ऑफ पर हर्षल ने उनका कैच टपका दिया। जडेजा ने जीशान पर छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में कामिंदु मेंडिस की गेंद पर बोल्ड हो गए।

शिवम दुबे और ब्रेविस ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दुबे ने शमी पर लगातार दो चौके मारे जबकि सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में पदार्पण कर रहे ब्रेविस ने 12वें ओवर में मेंडिस पर तीन छक्कों के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया।

ब्रेविस ने अगले ओवर में हर्षल पर भी छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर मेंडिस को कैच दे बैठे।
दुबे भी 12 रन बनाने के बाद उनादकट की गेंद पर अभिषेक द्वारा लपके गए।सुपरकिंग्स ने 15 ओवर में छह विकेट पर 127 रन बनाए।

हर्षल ने 17वें ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (06) को अभिषेक के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया जबकि कमिंस ने अगले ओवर में इंपेक्ट प्लेयर अंशुल कम्बोज ( 02) को विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच कराया।

हर्षल ने नूर अहमद (02) को पवेलियन भेजा लेकिन हुड्डा ने उन पर छक्का जड़ने के बाद उनादकट पर चौके के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसके बाद अभिषेक को कैच दे बैठे। (भाषा)